
ब्रेकिंग : बीकानेर- प्रेमी जोड़े ने की शादी, एसपी के समक्ष हुए पेश, लड़की की मां ने अपहरण का दर्ज कराया केस





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रेमी जोड़े ने शादी कर अभी-अभी एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के समक्ष पेश हुए है। लड़की अपने आप को बालिग बता रही है । दोनों ने बताया कि वे बालिग हैं और अपनी मनमर्जी से शादी कर अपना परिवार बसाना चाहते हैं। वहीं नोखा थाने में लड़की की मां ने एक नामजद व तीन चार अन्य के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार लड़की की माता का आरोप है कि ज्ञानप्रकाश नामक व्यक्ति जो उसकी पुत्री को जबरदस्ती अपहरण करके गाड़ी में डालकर ले गए। इस रिपोर्ट पर नोखा पुलिस ने एक नामजद व तीन चार अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 भादसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सउनि ब्रह्मप्रकाश को सौंपी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |