ब्रेकिंग: बीकनेर- कब्जा कर जान से मारने की धमकी देने वाले पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त में

ब्रेकिंग: बीकनेर- कब्जा कर जान से मारने की धमकी देने वाले पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त में

– जेएनवीसी पुलिस ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पटेलनगर में सामुदायक भवन पर कब्जा करने और स्थानीय लोगों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जेएनवीसी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही एसआई हनुमानराम द्वारा की गई।  मिली जानकारी के अनुसार श्योपतराम पुत्र जीवनराम, रामचन्द्र पुत्र सुरजाराम, बजरंग पुत्र पुरखाराम, रामनिवास पुत्र सुरजाराम, रामरतन पुत्र मलाराम जाट को गिरफ्तार किया है। कल आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह है पूरा मामला
परिवादी पटेलनगर निवासी हरदयालसिंह पुत्र कृपासिंह रामगढिया (सिख) का आरोप है कि श्योपतराम पुत्र जीवनराम, रामचन्द्र पुत्र सुरजाराम, बजरंग पुत्र पुरखाराम, रामनिवास पुत्र सुरजाराम, रामरतन पुत्र मलाराम जाट व 10-15 अन्य जनों ने सामुदायिक भवन के मैन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे व अंदर बने कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखा सामान बिखेर दिया और कब्जा करने की कोशिश की गई। परिवादी का आरोप है कि जब मोहल्ले के लोगों ने मना किया तो आरोपितों ने धमकी दी कि कोई पास में आया तो उसे जान से मार दिया जाएगा ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |