ब्रेकिंग: बेनीवाल सहित करीब 1500 आंदोलनकारी पहुंचे बामनवाली, मौके पर पहुंची एडीएम सिटी सुनीता चौधरी - Khulasa Online ब्रेकिंग: बेनीवाल सहित करीब 1500 आंदोलनकारी पहुंचे बामनवाली, मौके पर पहुंची एडीएम सिटी सुनीता चौधरी - Khulasa Online

ब्रेकिंग: बेनीवाल सहित करीब 1500 आंदोलनकारी पहुंचे बामनवाली, मौके पर पहुंची एडीएम सिटी सुनीता चौधरी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के लूनकरणसर कस्बे के ग्राम शुभलाई की रोही में 40 वन्यजीवों की निर्मम हत्या के विरोध में कस्बे के हजारों युवाओं की टोली पैदल लूणकरनसर से बीकानेर की तरफ आ रही है। करीब 1500 आंदोलनकारी अभी-अभी बामनवाली पहुंचे है। यहां पर सामूहिक भोज कर रहे है। फिलहाल एडीएम सिटी सुनीता चौधरी मौके पर पहुंची है और आंदोलनकारियों से बातचीत कर रही है।

यह है पूरा प्रकरण
इस टोली में शामिल युवा नेता विजयपाल बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मांग मुख्य है कि शिकारियों को गिरफ्तार किया जाए तथा रैंजर मनस्वरुप गोस्वामी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों गांव शुभतलाई में शिकारियों ने 40 वन्यजीवों की निर्मम हत्या कर दी। इसकी सूचना जीव प्रेमियों द्वारा वन विभाग को देने के बावजूद भी घटना स्थल पर अधिकारी नहीं पहुंचे। ऐसे में यह साबित होता है कि वन विभाग के अधिकारी इन शिकारियों को संरक्षण दे रहे है। शिकारियों को गिरफ्तार करने व अधिकारी को निलंबित करने की मांग को लेकर विभाग के कार्यालय के समक्ष जीव प्रेमियों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़ा। बेनीवाल ने बताया कि इस टोली में हजारों की संख्या में युवाओं के साथ समाजसेवी डॉ. विवेक माचरा, जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणिया, मोहन पूनिया सहित बड़ी संख्या में जीव प्रेमी शामिल है। बेनीवाल ने बताया यह टोली रात को बारह बजे के आसपास बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26