मरहूम मोहम्मद इमरान मुगल की बरसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन - Khulasa Online मरहूम मोहम्मद इमरान मुगल की बरसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन - Khulasa Online

मरहूम मोहम्मद इमरान मुगल की बरसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन

बीकानेर। एपीजे डॉ.अब्दूल कलाम फाऊडेंशन की ओर से महरूम मोहम्मद इमरान मुगल की दूसरी बरसी के मौके पर मदरसा तालीमूल इस्माल,खडग़ावतों का मौहल्ला में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। महापौर सुशीला कंवर,अजमेर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.वीर बहादूर सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शिविर में शिक्षाविद् किशोर सिंह राजपुरोहित,डॉ.बीएल मीणा,विक्रम सिंह राजपुरोहित,पार्षद रमजान कच्छावा,लोजपा जिलाध्यक्ष रमजान मुगल,पूर्व उप महापौर हाजी हारून राठौड़,हाफिज फरमान अली विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर के शुभांरभ पर महापौर सुशील कंवर ने अपने संदेश में ने कहा की रक्दान से बड़ा कोई दान नहीं है, रक्तदान को श्रेष्ठ सेवा का दजऱ्ा दिया गया है, हमारा रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है,महापौर ने कहा कि मैं अपने शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं में रक्तदान का जज्बा देख कर उत्साहित हूंं। डॉ.वीर बहादूर सिंह ने शिविर में उमड़ रक्तदाताओं का उत्साहवद्र्धन करते हुए कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कईं जरूरतमंद व्यक्तियों का जीवन बचाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। इसे महादान कहा जाता है। शिविर में 73 युवाओं ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किय। इस मौके पर फाऊडेंशन के अध्यक्ष जावेद सिद्दकी के सानिध्य में राजकुमार खडग़ावत,अब्दूल खालिद,जावेद मुगल,पूर्व पार्षद सरताज हुसैन,मुज्फर अली,बिलाल अहमद,फुरमान अहमद,अकबर खोखर,नासीर हसन,राशिद कोहरी,असलम गौरी,सत्तार मुगल,मोहम्मद फारूख,इरफान भाटी,फरमान मुगल,शाहरूख खान,अमान,इकबाल अहमद,निसात अहमद,रहमत अली,मोहम्मद आरिफ,ताहीर अहमद,मंजूर अहमद,अत्ता मोहम्मद ने रक्तदाओं को प्रमाण पत्र देकर उनका अभिनंदन किया। शिविर में पीबीएम होस्पीटल ब्लड बैंक के डॉ.कुलदीप मेहरा,जगदीश शर्मा,प्रवीण मोदी,मोहम्मद शरीफ,गोपाल लाल,लोकेश आचार्य,मोहम्मद वसीम,सीताराम प्रजापत,विशाल और दिलीप ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के शुभारंभ से पहले अतिथियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महरूम इमरान मुगल के छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26