बीएलओ ने कहा न तो नाम जोडूंगा,न ही किसी को जोडऩे दूंगा? - Khulasa Online बीएलओ ने कहा न तो नाम जोडूंगा,न ही किसी को जोडऩे दूंगा? - Khulasa Online

बीएलओ ने कहा न तो नाम जोडूंगा,न ही किसी को जोडऩे दूंगा?

खुलासा न्यूज,बीकानेर। लोकतंत्र की मजबूती के लिये केन्द्र व राज्य सरकार अधिकाधिक मतदान को लेकर करोड़ों रूपये प्रचार प्रसार में खर्च कर रहे है और आमजन को अपने मत का प्रयोग करने की बात कह रहे है। वहीं दूसरी ओर सरकार के नुमाइंदे ही मतदाताओं को मतदान करने से रोकने में अहम भूमिका निभा रहे है। मजे की बात तो यह है कि सारा प्रक रण आलाधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी उसके निस्तारण को लेकर गंभीरता नहीं दिख रही है। मामला बीकानेर के ग्राम पंचायत रायसर का है। जहां के वार्ड 3 निवासी ओमप्रकाश नायक को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये मशक्कत करनी पड़ रही है। हालात यह है कि इसके लिये सक्षम अधिकारी ब्लॉक बीएलओ की कारस्तानी का खामयाजा ओमप्रकाश को भुगतना पड़ रहा है। इसकी शिकायत ओमप्रकाश ने जिला निर्वाचन अधिकारी को करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ओमप्रकाश ने शिकायत में बताया है कि उन्होनें पंचायत चुनाव निर्वाचन नामावली 2020 में नाम जुड़वाने का फार्म वार्ड 3 नायकों का मोहल्ला ग्राम रायसर ग्राम पंचायत में भर कर ब्लॉक बीएलओ दयालदान चारण को जमा करवा दिया। लेकिन चारण ने काफी जदोजहद के बाद मेरा फॉर्म जमा किया। जब मतदाता सूची सामने आई तो पाया कि मेरा नाम ही मतदाता सूची में नहीं है। इस बारे में पता किया तो सामने आया कि ओमप्रकाश नायक का नाम वार्ड नं 3 नायकों का मोहल्ला रायसर की जगह वार्ड नं 3 नायकों का मोहल्ला रामसर में जोड़ दिया गया है। जब इसकी शिकायत ओमप्रकाश ने पुन:ब्लॉक बीएलओ दयालदान को की तो उन्होंने मतदाता सूची में नाम संशोधन करवाने की बात कहते हुए संशोधन फार्म भरने को कहा। शिकायत में ओमप्रकाश ने आरोप लगाया गया है कि मेरे द्वारा अपने स्तर पर निर्वाचन शाखा के कम्प्यूटर ऑपरेटर से संपर्क साधने पर जानकारी मिली कि फार्म में नाम पता व मेरे की ओर से दी गई जानकारी सही है। लेकिन दयालदान चारण द्वारा बार बार दबाव बनाकर पते में गड़बड़ी करवाई जा रही है। ऐसे में ओमप्रकाश न केवल मतदान करने से बल्कि चुनाव लडऩे से भी वंचित रह सकता है।नायक ने बताया कि जब बीएलओ को पहली बार शिकायत की तो उन्होंने कहा था कि न तो नाम जोडूंगा और न ही किसी को जोडऩे दूंगा। उनका यह कथन अब सत्य प्रतीत हो रहा है और प्रशासन भी कोई कार्यवाही नही कर रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26