बिजली की दरों में वृद्धि पर फ्रंट फुट पर आई भाजपा

बिजली की दरों में वृद्धि पर फ्रंट फुट पर आई भाजपा

बीकानेर। शहर जिला भाजपा कार्यकारिणी का सरकार के खिलाफ बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के पहले आक्रोश रैली के रूप में भाजपा ने गंगा थियेटर पर एकत्रित होकर नारेबाजी की। बिजली के दामों में हुई 11 प्रतिशत बढ़ोतरी का भाजपा नेता व कार्यकर्ता ने विरोध जताया। कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह व देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कांग्रेस सरकार की विफलताएँ गिनाई । उन्होंने कहा की सरकार हर मुद्दे पर विफल साबित हुई है। झूठ के बलबूते कांग्रेस सत्ता में आई लेकिन अब जनता इसे बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा देने और बिजली दरों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग की । इस मौके पर उपमहापौर राजेन्द्र पंवार,मोहन सुराणा,सुरेश शर्मा,अशोक बोबरवाल,रमजान अब्बासी,मो फारूख पठान सहित मोर्चा अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष,पार्षद सहित अनेक भाजपाई शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |