बीकानेर के विद्यार्थियों ने हासिल किया दूसरा स्थान - Khulasa Online बीकानेर के विद्यार्थियों ने हासिल किया दूसरा स्थान - Khulasa Online

बीकानेर के विद्यार्थियों ने हासिल किया दूसरा स्थान

बीकानेर। विश्वविद्यालय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (यूसीईटी) बीकानेर के विद्यार्थियों ने जयपुर में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा एवं शंकरा ग्रुप ऑफ कॉलेज के तत्वाधान में हुई हैकेथॉन प्रतियोगिता में ़िद्वतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में युसीईटी बीकानेर के अलावा देश के विभिन्न 100 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर के संघटक महाविद्यालय, विश्वविद्यालय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (यूसीईटी) बीकानेर की मेंटर टीम के सदस्य कपिल पाण्डे एवं लक्ष्मण सिंह खंगारोत ने बताया कि इस दो दिवसीय हैकाथॉन प्रतियोगिता में युसीईटी के विद्यार्थियों की टीम छात्र सुयाश गुप्ता,अंकित बाजपेयी,रूद्रेश परेता एवं यश उपाध्याय की टीम ने अपनी लग्न और मेहनत के बल बूते से इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में यूसीईटी के विद्यार्थियों ने किसानों के लिए अनाज का भविष्य में क्या भाव रहेगा इस पर सरकार द्वारा जारी किये गये 10 वर्षों के डेटा को मशीन लर्निंग लगाकर बताया।यह आइडिया अपने आप में किसानों के लिए आने वाले समय में अत्यधिक महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। जिसके लिए प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर आने के लिए महाविद्यालय के विद्यार्थियों को राशि पचास हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए बीटीयू के कुलपति प्रो.एच.डी.चारण,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.के.बंसल ने विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय की मेंटर टीम सदस्य कपिल पाण्डे, लक्ष्मण सिंह खंगारोत, मणिकान्त गुप्ता एवं श्रीमति दीपिका नवानी को धन्यवाद दिया। इस हैकेथॉन प्रतियोगिता में आज आखिरी दिन के मुख्य अतिथि राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृृत किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26