बीकानेर के इस अस्पताल में होंगे दो करोड़ के विकास कार्य - Khulasa Online बीकानेर के इस अस्पताल में होंगे दो करोड़ के विकास कार्य - Khulasa Online

बीकानेर के इस अस्पताल में होंगे दो करोड़ के विकास कार्य

काबिना मंत्री डॉ कल्ला ने किया रोटरी मरूधरा नवीनी व सुसजिकृत शिशु वार्ड का लोकार्पण
बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा एसडीएम जिला अस्पताल के नवीनीकृत व सुसज्जित रोटरी शिशु वार्ड व नवजात से लेकर अटृठारह वर्ष तक के विकृत बच्चों के विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु नवनिर्मित आरबीएसके, डीईआईसी सेन्टर का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन आनन्द आचार्य ने बताया कि लोकार्पण काबिना मंत्री डॉ बीडी कल्ला, अस्पताल अधीक्षक डॉ बी एल हटीला, क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, दानदाता ओम प्रकाश भादू, भारमल विश्नोई, पीबीएम मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एच एस कुमार, जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष ने किया।इस अवसर पर आयोजित समारोह मे आये हुए रोटेरियन्स, समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि अस्पताल के निरीक्षण में मैंने देखा कि रोटरी ने विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से अस्पताल की छवि बदल दी है और यह अस्पताल अब स्वच्छता और सुन्दरता के रूप मे आदर्श स्वास्थ्य मंदिर हो गया है। आमजन के स्वास्थ्य के लिये सरकार हमेशा बड़ा कार्य करती रही है और ऐसे मे स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से इन लक्ष्यों को पूरा करने मे आसानी हो जाती है। जन जुड़ाव होने से व्यवस्था सुचारू से रूप से चलती रहती है। हर दानदाता को रोटरी की ही तरह आगे बढ़कर जनहित के कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आने वाले पच्चीस सालों में अस्पाल की जरूरत के हिसाब से एक तख्मीना बनाकर अधीक्षक शीघ्र देवें, ताकि समुचित विकास कार्य करवाये जा सके।
अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएल हटीला ने कहा रोटरी द्वारा आज शिशु वार्ड के नवीनीकरण व सुसज्जीकरण के साथ साथ पूर्व मे जनाना वार्ड, मेडिकल, सर्जरी, जनाना ओपीडी का नवीनीकरण व सुसज्जीकरण से अस्पताल की बेहतरीन छवि उभरकर आई है और आमजन द्वारा यहां स्वास्थ्य सेवाऐं लेने मे वृद्धि हुई है और इसी को देखते हुए मंत्री डॉ बीडी कल्ला व जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम की अनुशंसा पर एक करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यो का होना सुनिश्चित कर दिया है जो आमजन की सुविधाओं बड़ा इजाफा करेगी।
क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष व सचिव राजेश बावेजा साल भर के सेवा कार्या पर प्रकाश डालते हुए अस्पताल की स्वच्छता स सौन्दर्यकरण पर लगातार काम करने की बात कही।क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन आनन्द आचार्य व मनोज गुप्ता ने रोटरी क्लब के द्वारा अस्पताल परिसर मे ब्लड बैंक की स्थापना करने का प्रस्ताव रख दिया जिसकी स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा।इस अवसर पर रोटेरियन मनोज सोलंकी, प्रेमरतन जोशी, अर्पित अग्रवाल, शकील अहमद, ऋषि आचार्य, श्याम नारायण रंगा, अमित नवाल, अनीश अहमद, कैलाश कुमावत, शिवेन्द्र दाधीच, मनोज कुड़ी के साथ दानदाता परिवार के सुरेश कुमार पूनियां, हनुमान बेनीवाल, चिकित्सक प्रवीण चतुर्वेदी, विजय लक्ष्मी व्यास, अमित शर्मा, गोविन्द व्यास, पेंटर भूरमल सोनी, राजेन्द्र आचार्य, हरि पारीक सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोगो ने शिरकत की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26