बीकानेर की आशा ने कर दिया ऐसा काम कि हर ओर हो रही है प्रशंसा, पढ़ें पूरी खबर - Khulasa Online बीकानेर की आशा ने कर दिया ऐसा काम कि हर ओर हो रही है प्रशंसा, पढ़ें पूरी खबर - Khulasa Online

बीकानेर की आशा ने कर दिया ऐसा काम कि हर ओर हो रही है प्रशंसा, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। समाजसेवी आशा पारीक ने पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के तहत पूर्व में भी नगर निगम के महापौर से नारायण जी चोपड़ा साहब को कपड़े की थैलियों का वितरण कर पॉलिथीन की थैली का बहिष्कार करने का आग्रह किया था । इसी कड़ी के तहत इन्होंने अब तक लगभग 5000 थैले विभिन्न जगहों पर जाकर के बांट दिए । आशा पारीक का कहना है कि किसी भी अच्छे काम की शुरुआत यदि अपने ही घर से की जाए तो और बेहतर होगा । इसी सोच के साथ इन्होंने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया के ‘आगंतुक कृपया ध्यान दें इस घर में प्लास्टिक की थैली लेकर प्रवेश नहीं करें कष्ट के लिए क्षमा’ पोस्टर लगाए जाने के पश्चात पिछले 2 दिन से घर के बाहर फोटो और सेल्फी लेने की होड सी मच गई और सभी जगह इसकी बहुत प्रशंसा की जा रही है कि इन्होंने एक नई पहल, एक नई दिशा, प्लास्टिक की थैली को छोडऩे के लिए, त्यागने के लिए दी है जिससे हमारे पशु बचाये जा सके, शहरों की गलियां नालियां जो कि वर्तमान में पॉलिथीन से भरी पड़ी है से मुक्ति मिल सके । इन्होंने कहा कि ये मुहिम हर घर हर बीकानेर वासी को अपनाना होगा तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26