बीकानेर: 'पुलिसवाले हुए तो क्या.. मुझे कौन रोकने वाला है', पढ़ें पूरा मामला - Khulasa Online बीकानेर: 'पुलिसवाले हुए तो क्या.. मुझे कौन रोकने वाला है', पढ़ें पूरा मामला - Khulasa Online

बीकानेर: ‘पुलिसवाले हुए तो क्या.. मुझे कौन रोकने वाला है’, पढ़ें पूरा मामला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शराब पीकर पुलिस को फर्जी कॉल करने वाले आरोपी को कालू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपि रामकरण पुत्र लूणाराम जो अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करने के बाद पुलिस को तंग व परेशान करने लगा। ऐसे में कालू पुलिस मौके पर पहुंची औ आरोपी को गिरफ्तार किया।

यह है पूरा मामला
जरिये टीपी पीसीआर बीकानेर से सूचना मिली कि रामकरण गोदारा निवासी छटास जो शराब पीया हुआ है , जो अपने मोबाईल नम्बर 8875262327 से बार-बार पीसीआर पर फोन कर रह है । मुताबिक ईतला मकान राकण गांव छटास पहुंचे तो रामकरण शराब के नशे में मदहोश हो रहा था औ अपने पत्नी व बच्चों को गाली-गलौच व उनके साथ झगड़ा कर रहा था जिस पर हेड कांस्टेबल राजूराम ने शक्स द्वारा बा-बार पीसीआर व 108 प फोन करने बाबत पूछा तो बताया कि मैं तो ऐसे ही फोन करता हूं मैं पुलिस को तंग पेशान करने के लिए ही मोबाइल नंबर से फोन कर यिा औ मैं इन नंबरों से कई बार लोगों को तंग परेशान करता हूं, आप मुझे फोन करने से रोकने वाले कौन है। और पुलिस पार्टी के साथ उलझने लगा। समझाइश के बाद न मानने पर रामकरण पुत्र लूणाराम को गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26