बीकानेर- दो गुटों में भिड़ंत, सरियों से मारा-पीटा, परस्पर मुकदमा दर्ज

बीकानेर- दो गुटों में भिड़ंत, सरियों से मारा-पीटा, परस्पर मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में स्थित मौसूण प्लाजा में 2 गुटों में मारपीट हुई व दोनों पक्षों ने परस्पर मुकदमे दर्ज करवाये है। पहले मामले में चांदरतन पुत्र रूघाराम सुनार निवासी मोमासर बास ने अंकुर सुनार, उसके पिता मोहनलाल सुनार और अन्य 5-7 लोगों के खिलाफ मारपीट व लूटपाट का मुकदमा दर्ज करवाया है। चांदरतन ने पुलिस को बताया कि मैं किराए की दुकान मौसूण प्लाजा में कार्य करता हूं। मेरा पुत्र गोपाल, दिनेश से 2 हजार रुपए मांगता है। आज दिनेश से पैसे मांगे तो मोहनलाल अपने पुत्र अंकुर व नरेश पुत्र जवाहर व अन्य पांच सात अन्य व्यक्तियों को लेकर दोपहर को दुकान में घुस गए। आरोपियों ने सरियों से दुकान में तोडफ़ोड़ की व मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी 60 ग्राम सोना लूट लिया। चांदरतन ने बताया कि शोर मचाने पर दुकान पड़ोसी ओमप्रकाश, कन्हैयाल, मांगीलाल ने छुड़वाया।

वहीं दूसरी ओर सामने वाले पक्ष ने भी मामला दर्ज करवाया है। संदीप सोनी पुत्र मोहनलाल सोनी निवासी कालूबास ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि हम दोपहर 3 बजे शंकर बाना की पुत्री की सगाई में जा रहे थे तभी आरोपी हेमन्त सुनार पुत्र चांदरतन ने जानलेवा हमला किया। संदीप ने कहा कि आरोपी जडा़ऊ का काम करता है जिसे उसने कुल 3ृ19 ग्राम सोना, 2 सेट जडाऊ के लिए दिए जो नहीं लोटा रहा और मांगने पर खुद ही अपनी दुकान में तोडफ़ोड़ की व मेरे साथ मारपीट की। शोर मचाने पर राजेश सोनी, नरेश सोनी ने आकर छुड़वाने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26