
बीकानेर- पुलिस ने मेडिकल कराया तो सच्चाई आई सामने, जानिए पूरा मामला






खुलासा न्यू़, बीकानेर। कालू के गारबदेसर में स्कूल के छात्र झगडऩे के बाद आज सुबह स्कूल बंद करवाने पर उतारु हो गए। घटना गारबदेसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है। जहां गुरूवार को दोपहर की छुट्टी के वक्त छात्रों में बोलचाल हो गई। आज सुबह छात्र स्कूल बंद करवाने आ गए। जिसके बाद सूचना पर पहुंची कालू पुलिस टीम दोनों पक्षों को थाने ले आई।
जिसके बाद धूड़ाराम ब्राह्मण ने तीन छात्रों पर मारपीट करने व ईंट व चाकू से वार करने का मुकदमा दर्ज करवाया। कालू एसएचओ देवीलाल ने बताया कि दीपक, सुनील व विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तथा परिवादी के बेटे विनोद का मेडिकल करवा लिया गया। बताया जा रहा है कि मेडिकल में मारपीट आदि की पुष्टि नहीं हुई। मामले की जांच हैडकानि पूर्णमल कर रहे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |