बीकानेर- कैम्पर में डालकर ले गए फिर मारा-पीटा, 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर- कैम्पर में डालकर ले गए फिर मारा-पीटा, 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

– छत्तरगढ़ थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। व्यक्ति को कैम्पर गाड़ी में डालकर घर पर ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में दस आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच छत्तरगढ़ थाना पुलिस के सउनि कानसिंह को सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार दस नामजद आरोपित जो कि कैम्पर में सवार होकर आए और रेवंतराम पुत्र मेघाराम जाट निवासी लाखूसकर को गाड़ी में डालकर ले गए। इसके बाद में उक्त आरोपितों ने रेवंतराम के साथ बेरहमी से मारपीट की।

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित दुर्गाराम पुत्र आसाराम, मांगीलाल पुत्र दुर्गाराम, लाधूराम पुत्र अर्जनराम जाट, तारूराम पुत्र जीयाराम, रूपाराम, अमरूराम पुत्र डूंगरराम, रामूराम पुत्र बालाराम, हड़मानाराम पुत्र हमीराराम, हंसराज पुत्र हड़मानाराम जाट, जगराम जाट के खिलाफ धारा 365, 341, 323, 270 , 143 भादसं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |