बीकानेर- श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही, 6 को किया गिरफ्तार - Khulasa Online बीकानेर- श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही, 6 को किया गिरफ्तार - Khulasa Online

बीकानेर- श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही, 6 को किया गिरफ्तार

– जुआ खेलते 6 व्यक्तियों को रकम सहित दो अलग-अलग प्रकरण में गिरफ्तार किया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आज सार्वजनिक जगहों पर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने उक्त जुआरियों केकब्जे से हजारों रुपए भी जप्त किए।
पप्पुराम सउनि मय महेन्द्र कानि 1699, दिनेश कानि 1699 मय प्राईवेट वाहन के वास्ते करने गश्त रवाना कस्बा श्रीडूंगरगढ को हुआ तो मुखबीर से ईतला मिली की तीन व्यक्ति झंवर स्टैण्ड के पास ताश के पत्तो पर जुआ खेल रहे है। जिस पर सउनि मय स्टाफ के झंवर स्टैण्ड के पास पहुचा तो 1. राजुराम पुत्र जैसाराम जाति नायक उम्र 30 साल निवासी गोपालसर थाना सैरूण 2. मांगीलाल पुत्र नानुराम जाति जाट निवासी दुलचासर थाना सैरूणा जिला बीकानेर 3. बनवारी पुत्र ओमप्रकाश जाति ब्राहम्मण उम्र 33 साल निवासी जैतासर को ताश के पत्तो पर जुआ खेलते हुए को गिरफतार किया गया व 14995 रूपये नगद व 52 पत्ते जब्त किये गये । जिस पर मुकदमा धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज कर जांच श्री हेतराम सउनि के सुपुर्द की गई ।

वहीं दूसरी कार्यवही हेतराम सउनि मय तेजपाल कानि 1271, पुनित कानि 1817 के गश्त करने रवाना कस्बा श्रीडूंगरगढ को हुआ दौराने गस्त मुखबीर से इतला मिली की झंवर स्टैण्ड के पास तीन व्यक्ति ताश के पत्तो पर जुआ खेल रहे है जिस पर सउनि मय स्टाफ के झंवर स्टैण्ड के पास पहुचा तो तीन व्यक्ति 1 पोकरनाथ पुत्र सुगननाथ जाति सिद उम्र 29 साल निवासी बरजांगसर थाना श्रीडूंगरगढ 2. राजेश गिरी पुत्र शंकरगिरी जाति गुसाई उम्र 33 वर्ष निवासी जैतासर थाना श्रीडूंगरगढ 3. ओमप्रकाश पुत्र तारूराम जाति भार्गव उम्र 25 साल निवासी रीडी थाना श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर को ताश के पत्तो पर जुआ खेलते हुए मिले जिनको गिरफतार किया गया व 12850 रूपये व 52 पत्ते ताश के किये गये जिस पर मुकदमा धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज कर जांच श्री पप्पुराम सउनि के सुपुर्द किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26