बीकानेर- सरपंच कूकणा ने जिला कलक्टर को बताया किसानों का दर्द, पढ़ें पूरी ख़बर - Khulasa Online बीकानेर- सरपंच कूकणा ने जिला कलक्टर को बताया किसानों का दर्द, पढ़ें पूरी ख़बर - Khulasa Online

बीकानेर- सरपंच कूकणा ने जिला कलक्टर को बताया किसानों का दर्द, पढ़ें पूरी ख़बर

– अवाप्त भूमि के बदले किसानों को कम से कम 10 लाख प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा देने की मांग
– पंचायत समिति बीकानेर में कलक्टर की जनसुनवाई
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भारत मामला सड़क योजना एक्सप्रेस वे में आवाप्त होने वाली भूमि का मुआवजा दुबारा बनाकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस संबंध में नोरंदेसर सरपंच रामनिवास कूकणा ने जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम से मिले और उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। साथ ही कूकणा ने बताया कि अवाप्त भूमि के बदले किसानों को कम से कम 10 लाख प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा दिया जावें। ग्राम नौरंगदेसर, बीकानेर शहर के नजदीक है तथा ग्राम में से पहले से ही नेशनल हाइवे 11 निकल रही है। जिस पर डीएलसी दर 10,29, 780 लाख रुपये प्रति बीघा है। समस्त तहसील भूमि को यही डीएलसी दर मानते हुए मुआवजा दिया जावें।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26