बीकानेर- रंग लाई संघर्ष समिति की मेहनत , दो डॉक्टर्स व एक नर्स को लगाया - Khulasa Online बीकानेर- रंग लाई संघर्ष समिति की मेहनत , दो डॉक्टर्स व एक नर्स को लगाया - Khulasa Online

बीकानेर- रंग लाई संघर्ष समिति की मेहनत , दो डॉक्टर्स व एक नर्स को लगाया

– संघर्ष की हुई जीत : एडवोकेट महिपाल सारस्वत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लुनकरनसर में रिक्त पदों पर दो डॉक्टर्स व एक नर्स को लगाने पर संघर्ष समिति ने खुशी जताई है। रिक्त पदों को भरने को लेकर संघर्ष समिति ने चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखा और प्रदर्शन भी किया था। साथ ही 7 दिन का अल्टीमेटम भी दिया। अल्टीमेटम के बाद अब स्वास्थय केन्द्र में दो डॉक्टर्स व एक नर्स को लगाया है। ऐसे में संघर्ष समिति की मेहनत रंग लाई।

इन्होंने जताई खुशी
प्रभुदयाल सारस्वत, महिपाल सारस्वत, सन्तराम भोभरिया, रफ़ीक़ मालावत, दीपक शर्मा, धर्मवीर गोदारा, शाहरुख खान, अशोक भादू, ओमप्रकाश तावनिया, विश्वप्रताप सिंह, योगेंद्र हाड़ा, राकेश कुमार सारस्वत, चंद्रप्रकाश मेघवाल, मोहन देवा, नवनीत सिंह, , विकास चौधरी, राकेश भुंवाल, भूपेंद्र सिंह, नंदू सारण, मुरली लखेसर, गणेश गौरीसरिया, श्रवण तावनिया, पुरुषोत्तम सारस्वत, राकेश स्वामी, मक़बूल गौरी, फारूक, बलवीर धत्तरवाल, भूप भादू अल्ताफ पडिहार, विक्रम सिंह आदि ने प्रसन्नता जताई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26