बीकानेर से खबर- पुजारी की आंखें फटी की फटी रह गई, आओ देखते है क्या है पूरा मामला - Khulasa Online बीकानेर से खबर- पुजारी की आंखें फटी की फटी रह गई, आओ देखते है क्या है पूरा मामला - Khulasa Online

बीकानेर से खबर- पुजारी की आंखें फटी की फटी रह गई, आओ देखते है क्या है पूरा मामला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । बढ़ते लालच में डूबे चोरों ने अब भगवान के घर को भी नही छोड़ा है। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव दुलचासर में गुरुवार रात को तीन मंदिरों में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दी। इनमें से दो मंदिरों से चांदी के छत्र चोरी हुए ओर एक मंदिर के ताले ही टूटे। शुक्रवार सुबह मंदिरों के पुजारी जब अपने-अपने मंदिरों में सेवा-पूजा के लिए मंदिरों में पहुंचे तो हैरान रह गए। पुजारियों ने मंदिर संभाले तो चांदी छत्र गायब मिले। इस पर उन्होंने आस-पड़ोस व अन्य लोगों की इसकी जानकारी दी। एक साथ तीन मंदिरों में चोरी की वारदात होने पर गांव में हडकम्प सा मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। ग्रामीणों के अनुसार दुलचासर गांव में मुख्य आबादी के स्थित गाजण माता मंदिर, मीठिया कुंआ चौपाल स्थित हनुमानजी महाराज मंदिर एवं दुलचासर-सूडसर सड़क मार्ग स्थित गुसांईजी महाराज के मंदिरों में किसी अज्ञात चोर ने सेंधमारी की है। इनमें से गाजण माता मंदिर से चांदी के पन्द्रह छत्र चोरी हुए है। इन सभी छत्रो का निर्माण आधा किलो चांदी से हुआ है। इसी प्रकार गुसांईंजी मंदिर में भी चांदी के आठ छत्र चोरी हुए है। जबकि हनुमानजी मंदिर में भी सिर्फ ताला ही टूटा है। यहां कोई सामान चोरी नही हुआ है। समाचार लिखे जाने तक सैरूणा पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26