बीकानेर: पुलिस को परेशान करना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर: पुलिस को परेशान करना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पुलिस को झूठी सूचना देकर परेशान करने वाले आरोपी को लूनकरणसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम बीकानेर से ईतला मिली कि बलाम नाक का व्यक्ति रोझा चौराहे से बोल रहा है जो बार-बार पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर हा है व कह हा है कि दिन में शराब बिक ही है । इस सूचना प रणजीतराम एसआई मय जाप्ता जीप डीआर के मौका प रौझा चौराहे पहुंचा तो शराब नशा में एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछा अपना नाम बलराम पुत्र रामप्रताप जाट निवासी गोप्लयाण बताया जो खुद शराब नशा में मदहोश था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |