बीकानेर पुलिस ने लिया निर्णय, 17 दिन ताबड़तोड़ करेगी कार्यवाही, पढ़ें पूरी ख़बर - Khulasa Online बीकानेर पुलिस ने लिया निर्णय, 17 दिन ताबड़तोड़ करेगी कार्यवाही, पढ़ें पूरी ख़बर - Khulasa Online

बीकानेर पुलिस ने लिया निर्णय, 17 दिन ताबड़तोड़ करेगी कार्यवाही, पढ़ें पूरी ख़बर

– अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अपराधों की रोकधाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अति महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा जयपुर के निर्देशानुसार बीकानेर पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 31 अगस्त तक एक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है । इस अभियान के तहत सुचिबद्व अपराधियों की गिरफ्तारी करने व न्याायलय में उनके विरूध विचाराधिन प्रकरणों में उनकी जमानत खारिज करवाने तथा ऐसे प्रकरणों को कैस ऑफीसर स्कीम में चयनित कर न्यायालय से समन्वय स्थापित कर ट्रायल को जल्द पुरा करवानें तथा अवैध मादक प्रर्दार्थो, अवैध शराब तस्करी , अवैध निर्माण व विक्रय के विरूध प्रभावी कार्यावाही करने व आदतन व हार्डकोर अपराधियों के विरूध गुडा एक्ट के तहत कार्यावाही कर क्षेत्र से निष्काषित करने तथा उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखने तथा आदशों की अवहेलना नही हो सुनिश्चित करने क े लिए सख्त निगरानी रखी जावेगी ऐसे अपराधी जो हार्डकोर संगठित गिरोह बनाकर अपराध करते है जिससे लोकशांति व्यवस्था पर विपरित प्रभाव पडता है उनके विरूध राजपासा की कार्यावाही की जावेगी इनके साथ साथ सम्पति व मानव शरीर के विरूध अपराध करने वाले, अवैध हथियार , वन्य जीव सम्बधित अपराध, अनैतिक देह व्यापार व छल धोखा धडी करने वालो के विरूध भी विशेष रूप से सख्त कार्यावाही की जावेगी इसके अलावा ऐसे अपराधी जिनके विरूध गिरफतारी वांरट, स्थाई वारंट, कुरकी वा ंरट, उद ्घोषित अपराधी एवं भगोडो तथा जो तफतीशी मामलों म ें वा ंछित है गिरफतारी की अधिक से अधिक कार्यावाही की जावेगी ताकि अपराधों पर प्रभारी अकुश लगाया जा सके, इसके साथ ही पुलिस द्वारा सार्व जिक स्थानों पर घटित छोटे छोटे अपराध व अन ुचित व्यवाहार छ ेडखानी, व छपटामारों, शराब पीकर उत्पात मचाने वालों तथा अतिक्रमनीयों क े कारण भी आमजन को परेशानी होती है उनके खिालाफ भी प्रभावी कार्यावाही की जावेगी, तथा समाज में जातिये/साम्प्रदायिक आधार पर वैमनस्य व नफरत फैलान े वालों के विरूध मामले दर्ज कर उनके उपर सख्त निगरानी रखी जावेगी तथा पुलिस व लोकसेवकों के राजकार्य में बाधा पहुचाने व धमकाने व सरकारी सम्पती को न ुकसान पहुचाने वालो क े विरूध सख्त कार्यावाही करने के लिए समस्त थानाधिकारीयों को निर्देश दिये गये है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26