बीकानेर पुलिस ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला - Khulasa Online बीकानेर पुलिस ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला - Khulasa Online

बीकानेर पुलिस ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

– छत्तरगढ़ पुलिस ने लापरवाही से इलाज कर मृत्यु कारित करने वाला चिकित्सक को किया गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। छत्तरगढ़ पुलिस ने आज लापरवाही से इलाज कर मृत्यु कारित करने वाले चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने अनुसंधान के बाद टीम गठित की। टीम ने कार्यवाही करते हुए आज रामदेव कॉलोनी सूरतगढ़ से आरोपी डॉ. जयप्रकाश गोदारा पुत्र बद्रीप्रसाद जाट को गिरफ्तार किया।

ज्ञात रहे कि 27 मार्च को दिखमाराम पत्रु जेठाराम जादत मेघवाल निवासी घेघड़ा तहसील छत्तरगढ़ ने छत्तरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया कि मेरी माता की तबीयत बिगडऩे पर नजदीक मण्डी 465 हैड के नवजीवन हैल्थ लेकर गया। जहां डॉक्टर जयप्रकाश गोदारा ने अपनी अस्पताल में भर्ती कर लिया और इलाज शुरू दिया। इलाज के दौरान मेरी माता की तबीयत ज्यादा बिगडऩे लगी, तब मैंने डॉक्टर जयप्रकाश को कहा कि माता की तबीयत लगातार बिगड़ रही है, पीबीएम ले जाने दो। इसके बाद भी पैसे के लालच में डॉक्टर ने गलत इलाज किया जिससे मेरी माता की मौत हो गई। डॉक्टर ने मौत की जानकारी मुझे नहीं दी। बाद में डॉक्टर जयप्रकाश खुद अपनी गाड़ी किराये कर पीबीएम अस्पताल लेकर आया, जहां पीबीएम के डॉक्टर ने मेरी मां को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इसका पता चला तो डॉक्टर जयप्रकाश ने फोन बंद कर पीबीएम से भाग गया।  मामले में वृताधिकारी देवानंद द्वारा गठित टीम ने उनके दिशा-निर्देश में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। टीम में थानाधिकारी संदीप पूनिया के साथ राजेन्द्र सिंह कानि, दुर्गादत्त कानि चालक व द्रोपती महिला कानि शामिल थे। मामले में वृताधिकारी देवानंद द्वारा गठित टीम ने उनके दिशा-निर्देश में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। टीम में थानाधिकारी संदीप पूनिया के साथ राजेन्द्र सिंह कानि, दुर्गादत्त कानि चालक व द्रोपती महिला कानि शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26