बीकानेर : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश, तीन को दबोचा - Khulasa Online बीकानेर : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश, तीन को दबोचा - Khulasa Online

बीकानेर : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश, तीन को दबोचा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ नोखा। नोखा पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से जुआ राशि 3030 रुपये नगद 52 ताश के पत्ते भी जप्त किए है। साथ ही पुलिस ने 13 आरपीजीओ के तहत मामला भी दर्ज किया है। यह कार्यवाही महेशदान एएसआई मय सुगनचन्द एएसआई रावताराम हैड कानि ने की।

 

जानकारी के अनुसार नवली गेट नोखा पर पहुंचा तो जरिये मुखबीर सूचना मिली कि छोटूनाथ सिनियर स्कूल के पास गली आम पर तीन व्यक्ति ताश पत्तो पर रुपयो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। मुखबिर ईतला से हमराही जाप्ता को अवगत करवाकर ईतला की तस्दीक व कार्यवाही हेतु छोटूनाथ स्लूक नोखा गली आम की ओर रवाना हुआ व वक्त 4.35 पीेम पर छोटूनाथ सिनियर स्कूल के पास गली आम पर पहुचा तो तीन व्यक्ति गोल घेरा में बैठे दिखाई दिये।

पास मे पहुंचकर मन् सउनि ने तीनो को यथास्थिति में बैठे रहने की हिदायत की व चैक करना शुरु कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम लोकेश बिसनोई पुत्र नथुराम जाति बिसनोई उम्र 20 वर्ष निवासी सिंधु पीएस नोखा जिला बीकानेर बताया जिसके बांये हाथ में तीन पत्ते ताश चिङी की दुगी, चिङी की तिगी व चिङी के बेगी तथा दाहिने गोडा के नीचे 700 रुपये नगद मिले। दूसरे ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र खेमचन्द जाति महेश्वरी उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड न. 27 जोरावरपुरा नोखा पीएस नोखा जिला बीकानेर का होना बताया जिसके बांये हाथ में तीन पत्ते ताश चिङी की अठी, पान की अठी व पान का गुलाम तथा दाहिने गोडा के नीचे 800 रुपये नकद मिले. तीसरे ने अपना नाम हंसराज पुत्र किशनाराम जाति बिसनोई उम्र 38 वर्ष निवासी सिंधु पीएस नोखा जिला बीकानेर होना बताया जिसके बांये हाथ में तीन पत्ते ताश हुकम की अठी, हुकम की नोकी व ईंट का इक्का तथा दाहिने गोडा के नीचे 1230 रुपये नकद मिले। तीनो को बीचे मे रुपयो की ढेरी व ताश पत्तो की ढेरी मिली जिन्हे गिना गया तो दांव पर लगाये तीन सौ रुपये नगद व 43 ताश पत्ते मिले।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26