बीकानेर: एडवाईजरी की अवहेलना पर लगाएं जुर्माना,  वीसी के माध्यम से कलक्टर  मेहता दिए निर्देश - Khulasa Online बीकानेर: एडवाईजरी की अवहेलना पर लगाएं जुर्माना,  वीसी के माध्यम से कलक्टर  मेहता दिए निर्देश - Khulasa Online

बीकानेर: एडवाईजरी की अवहेलना पर लगाएं जुर्माना,  वीसी के माध्यम से कलक्टर  मेहता दिए निर्देश

कोविड-19 की एडवाईजरी की पालना करवाना हमारी प्राथमिकता- मेहता

संबंधित अधिकारी इसकी गंभीरता से करवाएं पालना

बीकानेर । जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को वीडियांे काॅन्फ्रेसिंग कर, जिले के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, वृताधिकारी पुलिस तथा ब्लाॅक सीएमओ से पंचायत राज चुनाव, वन नेशन वन राशकार्ड, आगामी दिनों में होने विवाह व धार्मिक उत्सवों के दौरान कोविड-19 को लेकर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मेहता ने वीसी में उपखण्ड अधिकारी सहित अन्य अधिकारियांे से संबंधित उपखण्ड मुख्यालय से जुड़कर जानकारी ली। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित समस्त लाभार्थियों के आधार नम्बरों की राशनकार्ड के साथ सिडिंग की जिले के उचित मूल्य दुकानदारों से प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हांेने उपखण्ड अधिकारियांे को इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए ग्राम सेवक, पटवारी आदि से कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सभी उचित मूल्य दूकानदारों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार 25 नवम्बर तक खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को राशनकार्डों में दर्ज सभी सदस्यों के आधार नम्बरों को शत प्रतिशत सीड करवाये जाने हेतु निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को निर्देशित किया जाए कि वे घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के आधार कार्डों की प्रति प्राप्त कर ई- मित्र के माध्यम से उन्हें सीड करवाये।
उन्होंने के सभी ब्लाॅक सीएमओं को निर्देश दिए कि चिकित्साकर्मी कोविड-19 महामारी के इस दौर में जीवन रक्षा के लक्ष्य को सर्वोपरि रख पूरे सेवाभाव के साथ उपचार उपलब्ध करवाएं। उन्हांेने कहा कि जिले मंे कोविड-19 का बेहतरीन प्रबंधन रहा है और रोगियों को समय पर उपचार मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में अभी स्थिति सही है। इसे बनाए रखे। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आक्सीजन सिलेण्डर रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण ना फैले इसके लिए पूरी सतर्कता रखते हुए लोगों को हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना तथा समय पर जांच एवं उपचार के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण कई रोगियों में संक्रमण का प्रभाव बढ़ जाता है और मृत्यु तक हो जाती है। ऑक्सीजन लेवल की जांच के लिए एएनएम स्तर तक के चिकित्साकर्मियों को ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए हैं। आशा सहयोगिनियों को भी ऑक्सीमीटर दिए जायेंगे ताकि गांव-ढाणी तक लोगों को ऑक्सीजन लेवल जांच की सुविधा मिल सके और वे इस महामारी के खतरे से बच सकें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 को लेकर हाल ही में जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाए।
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 23 नवम्बर को होगा। इस दौरान मतदाता माॅस्क लगाकर मतदान करंे, यह सुनिश्चित करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि कोविड- 19 के संबंध में जारी एडवाईजरी की पालना सख्ती से करवाई जाए। समझाने के बावजूद नहीं पालना करने पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे को निर्देश दिए कि चुनाव, धार्मिक उत्सव तथा शादियों में कोविड-19 की एडवाईजरी की पालना सख्ती से करवानी है।
वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) सुनीता चैधरी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, उपखण्ड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा, जिला रसद अधिकारी भागूराम मेहला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी एल मीना उपस्थित थे, जबकि संबंधित एसडीएम ,वृताधिकारी पुलिस, विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी संबंधित उपखण्ड मुंख्यालय में उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26