बीकानेर : "जीवन रक्षा हॉस्पिटल" को NABH मान्यता - Khulasa Online बीकानेर : "जीवन रक्षा हॉस्पिटल" को NABH मान्यता - Khulasa Online

बीकानेर : “जीवन रक्षा हॉस्पिटल” को NABH मान्यता

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग की सुविख्यात जीवन रक्षा हॉस्पिटल सादुलगंज को नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स द्वारा प्री एक्रिडेशन एंट्री लेवल मान्यता प्रदान की गई है। मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं, वार्डो व थिएटर की साफ सफाई, विभिन्न जांच प्रक्रियाओं में अपनाई गई पद्धति व उपकरण,दवा वितरण,मरीजों की सन्तुष्टि आदि मापदंडो आधार पर अस्पताल को यह मान्यता प्रदान की गई । जीवनरक्षा अस्पताल का नाम देश के अग्रणी अस्पतालों के सूची में सम्मलित हो गया है।

क्वालिटी कंट्रोल ऑफ़ इंडिया से संबद्ध एनएबीएच देशभर के अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुवधाओं के लिए मान्यता प्रदान करता है । हेल्थ इंडस्ट्री में गुणवत्ता के लिए उच्च मापदंड तैयार करने और आम लोगों को इसका फायदा पहुंचाना ही बोर्ड का उद्देश्य है । क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया और इसके राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स जैसे संगठनों ने अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए एक संपूर्ण देश्यापी सेवा मानक तैयार किया है । NABH मान्यता प्राप्त करने के लिए इस मानक में अस्पताल के लिए कठोर 600 से अधिक उदेश्य तत्व शामिल हैं। इन मानकों को रोगी केंद्रित मानकों और संगठन केंद्रित मानकों के बीच विभाजित किया है।

बीकानेर संभाग के जीवन रक्षा हॉस्पिटल के मालिक डॉ. पवन चौधरी ने बताया है कि हॉस्पिटल के सभी रोगी केंद्रित उच्च मानकों की पालना करने के लिए nabh का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है । सरकारी और प्राइवेट अस्पतलों को अब सरकार कि विभिन्न योजाओं के तहत मरीजों का इलाज करना आसान नहीं होगा। इसके लिए उन्हें पहले NABH लेना होगा । डॉ. चौधरी ने बताया कि जीवन रक्षा हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य है कि मरीज को गुणव्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधा मिले । जीवन रक्षा हॉस्पिटल में अभी 13 सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों कि बड़ी टीम है जोकि सभी प्रकार के रोगों का ईलाज , ऑपरेशन, इत्यादि सलतापूर्वक कर रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26