बीकानेर : मां-बेटे पहले पीटा फिर लूट लिए हजारों रुपए

बीकानेर : मां-बेटे पहले पीटा फिर लूट लिए हजारों रुपए

खुलासा न्यूज़, बीकनेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र में लूट व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दुकानदार व उसके भाई व मां के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में पांचू थाने में पांच नामजद व 10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक वेदपाल शिवराण कर रहे है।

बताया जा रहा है कि पांच नामजद व्यक्ति जो पवननाथ पुत्र पुरखनाथ निवासी काहिरा के साथ मारपीट की । इतना ही नहीं आरोपितों ने बीच-बचाव करने आए उसके भाई और मां के साथ भी बेरहमी से मारपीट की। परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपित उसकी दुकान से 25 हजार रुपए ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित मनोहरलाल पुत्र सुरजाराम जाट, सुरजाराम पुत्र रूपाराम जाट, पुखराज पुत्र जसाराम जाट, दुर्गाराम पुत्र डूंगराम जाट, रामकरण राम पुत्र रिदाराम जाट व दस अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है।

Join Whatsapp 26