
बीकानेर से खबर- मंत्री कल्ला ने युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चायल, कोहरी व शर्मा का किया स्वागत





बीकानेर। बुधवार को शहर जि़ला कांग्रेस कार्यालय में ऊर्जा मंत्री बी. डी. कल्ला ने युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित शहर जि़ला अध्यक्ष धनपत चायल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष फऱमान कोहरी ओर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप शर्मा को माला पहनाकर बधाई दी।
इस दौरान मंत्री कल्ला ने कांग्रेस में युवाओं को आगे लाने के लिए कहा ओर पार्टी को मज़बूत करने के लिए निर्देश दिए । साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस की योजनाओं को हर घर तक पहुँचाने का काम करे, और सभी वर्गों को साथ में लेके चले । इस कार्यक्रम में बिशनाराम सियाग, मनीष पुरोहित (महासचिव), विक्की चढ़ा(महासचिव), रफ़ीक खान(पार्षद), पारश मारु(पार्षद), इमरान कोहरी, वीजेंद्र सिंह, गोरव शर्मा आदी उपस्तिथ रहे ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |