बीकानेर मेडिकल कॉलेज बना राजनीति का अखाड़ा, डॉ. मीणा के समर्थन में जागरूक लोग करेंगे अनशन - Khulasa Online बीकानेर मेडिकल कॉलेज बना राजनीति का अखाड़ा, डॉ. मीणा के समर्थन में जागरूक लोग करेंगे अनशन - Khulasa Online

बीकानेर मेडिकल कॉलेज बना राजनीति का अखाड़ा, डॉ. मीणा के समर्थन में जागरूक लोग करेंगे अनशन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. जी. एल. मीणा  की नियुक्ति के महज 24 घंटे के अंतराल में राजनीति के लोग यकायक सक्रिय हो गए। राजनीति होने पर डॉ. मीणाका तबादला यहां से जोधपुर कर दिया। उनके स्थान पर जोधपुर के डॉ. शैतान सिंह राठौड को लगाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर के डॉ. शैतान सिंह राठौड का यह कहना है कि वह जन्मभूमि को सबसे पहले वरियता देंगे और वहीं पर काम करेंगे। नियुक्ति के कुछ घंटों बाद डॉ. जी.एल.मीणा का ट्रांसफर करने के बाद बीकानेर के जागरूक लोगों ने आंदोलन की घोषणा कर दी है। सही और अच्छे प्रशासक लगाने की मांग को लेकर जागरूक लोग  कल यानी गुरुवार से अनशन करेंगे। अब देखने वाला विषय यह रहेगा आगे क्या होगा ?

 

बीकानेरवासियों की मांग- डॉ. मीणा का ट्रांसफर किया जाए रद्द
डॉ.जी.एल.मीणा सबको साथ लेकर चलने वाले है और यहां रहने से मेडिकल कॉलेज में शिक्षण कार्य ज्यादा बेहतर होगा। ऐसा कॉलेज से जुड़े लोगों का मानना है। साथ ही बीकानेर शहर के लोगों की भी मांग है कि डॉ.जी.एल.मीणा प्रशासनिक स्तर पर भी बेहतर साबित होंगे, इसलिए डॉ. मीणा का ट्रांसफर त्वरित प्रभाव से रद्द किया जाए। बता दें कि डॉ. जी.एल.मीणा इससे पूर्व कुछ समय के लिए कार्यवाहक पीबीएम अध्यक्ष रहे थे। इस दरम्यान मीणा ने पीबीएम की दशा में काफी सुधार किया जिससे आमजनता को काफी फायदा हुआ था और सरकार की छवि अच्छी हुई थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26