बीकानेर- खतरनाक हथियारों के साथ लूटने आए पंजाब के पांचों बदमाशों को किया जेसी - Khulasa Online बीकानेर- खतरनाक हथियारों के साथ लूटने आए पंजाब के पांचों बदमाशों को किया जेसी - Khulasa Online

बीकानेर- खतरनाक हथियारों के साथ लूटने आए पंजाब के पांचों बदमाशों को किया जेसी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महाजन से पंद्रह किमी दूर अर्जुनसर में पेंट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने वाले चारों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया । थानाधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि सोमवार को अर्जुनसर में पांच व्यक्ति पेंट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने की सूचना मिली । सूचना मिलने पर जाप्ते सहित अर्जुनसर पहुंच गए। हम अर्जुनसर की भंवरिया चक की रोही में पहुंचे तो पांचों व्यक्ति पुलिस को देखकर अर्जुनसर रामबाग के कच्चे मार्ग से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया चार आरोपियों को पकडऩे में सफल हो गए । लेकिन एक आरोपी झाड़ झंखाड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अनवर ,संदीप, मिठू सिंह, व रविकुमार निवासी दानेवाला पंजाब बताया। पुलिस ने आरोपियों से नंगी तलवारे, हथोड़े,चाकू व अन्य हथियार बरामद कर कार को जब्त कर लिया था। मंगलवार को सभी आरोपियों को बीकानेर न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

एक मिर्ची की थैली, दो मोबाईल मिले
पुलिस के अनुसार गाड़ी में एक मिर्ची की थैली, दो मोबाईल मिले जो कि लॉक्ड है। वहीं गाड़ी का एक्सीडेंट हो रखा है। वहीं ताजा पेंटिंग भी की हुई है। बताया जा रहा है कि अनवर एनडीपीएस एक्ट में पंजाब में सजायाफ्ता है जो कि फरवरी 2019 को कपूरथला जेल से पैरोल पर आया था जिसके बाद फरार हो गया। जिसके बाद पंजाब के जालंधर में आरोपी पर गुंडा एक्ट में प्रकरण लंबित चल रहा हैै। वहीं मिठ्ठू के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट, लूट व डकैती लोहियान थाने में दर्ज होकर ट्रायल पर चल रहे हैं, जिनमें रवि, संदीप, मिठ्ठू, अनवर व फरार अभियुक्त काका के खिलाफ 15 जुलाई को बाड़मेर के रामेश्वरी गैस टर्मिनल रावड़ी नाडी में लूट का प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि लूट व मादक पदार्थों की तस्करी में पांचों आरोपी आदतन अपराधी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26