बीकानेर - आधे शहर में डेढ़ घंटे बंद रहेगी बिजली, पढ़ें पूरी ख़बर - Khulasa Online बीकानेर - आधे शहर में डेढ़ घंटे बंद रहेगी बिजली, पढ़ें पूरी ख़बर - Khulasa Online

बीकानेर – आधे शहर में डेढ़ घंटे बंद रहेगी बिजली, पढ़ें पूरी ख़बर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।   राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के सागर 220 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्ययक रख-रखाव के लिए 27 जुलाई शनिवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 8 बजे से सुबह 9:30 बजे तक बाधित रहेगी। जिसमें म्यूजियम सर्किल, केवी-1, सादुल गंज, विद्युत कॉलोनी, चीफ ऑफिस, जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 1 से 8, गांधी कॉलोनी, पटेल नगर, खतुरिया कॉलोनी, एसबीबीजे बैंक, रिलायंस फेश, डीपीएस, फीडी 15, खतूरिया कॉलोनी, तिलक नगर, जयपुर रोड, वसुन्धरा कॉलोनी, शिव बाडी का चौराहा, शिव मंदिर, शिव कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, शिवबाडी गांव, हिम्मतसर गांव, पवनपुरी सेक्टर 1 से 7, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, सुदर्शना नगर, वल्लभ गार्डन, करनी नगर सेक्टर-6,7, एक्स रे गली मार्डन मार्केट, ट्रेफिक थाना, पटेल नगर, पंचशती सर्किल, भेरूजी की गली, केईएम रोड, बोथरा काम्पलेक्स, रतन बिहारी पार्क, बीछवाल गांव, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, उरमूल डेयरी, लालगढ़ पैलेस, करनी नगर सेक्टर बी ए. डी, ई. करन सिंह स्टेडियम, मेंहरों का बास गंगा गार्डन, सदर थाना, नवल सागर, रथ खाना कॉलोनी, मंजू कॉलोनी, सर्किट हाउस, गोधी नगर, वेटेनरी सर्किल, कैलाश पुरी कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करणी पैलेस, इन्द्रा कॉलोनी, भुट्टो का कुआं, उरमूल सर्किल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, नैनों का मस्जिद, राजस्थान पत्रिका के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, सुभाषपुरा, रिजर्व पुलिस लाईन, विद्युत थाना, पंजाब गिरान मौहल्ला पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, सांसी मौहल्ला फड बाजार, मेन रोड, रोशनी पर चौराहा, बागवानों का मौहल्ला, दैनिक भास्कर, मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, रिडमलसर गांव, उदासर गांव, वैष्णो धाम, वृन्दावन एन्क्लेव, कलेकट्रेट, वेटेनरी हॉस्पिटल, बांद्रा बास लकी मॉडल स्कूल, काली माता मंदिर, पंचमुखा, कब्रिस्तान, हरिजन बस्ती, रतन, हीरो होंडा शोरूम, छीपों का मौहल्ला, उदयरामसर गांव, बाई पास रोड, उदयरामसर रेल्वे स्टेशन, रामपुरा गली नं 2, लाल खाकी बस्ती, बीज फेक्ट्री के पास, उस्मान पापड़ शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, सोनारों की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, सूरज हॉल, पट्टी पेडा वेटेनरी हॉस्पिटल, बांद्रा बास, काली माता मंदिर, कब्रिस्तान, हरिजन बस्ती, छीपों का गौहलला भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कायान नगर, रोड न. 7, भेरू जी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, एस.बी.बी.जे. बैंक, खतुरिया भवन के पास, खजांची भवन, चौपडा कटला, राजगढ ऑफिस, फोर्टिज हास्पिटल, उदयरामसर गांव उदयरामसर रेल्वे स्टेशन एनएच 80, हनुमान मंदिर बरसिंहसर बाई पास जयपुर रोड बाईपास दादाबाडी मंदिर उदयरामसर एग्रीक्लचर आदि शामिल है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26