
बीकानेर से ख़बर- ग्राम पंचायत सत्तासर, जाखासर, उपनी, उदराससर बेनिसर का परिणाम घोषित, यहां देखिए





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है..कई जगहों पर गांव की सरकार भी बन गई हैं, जनता ने वोट देकर अपनी जिम्मेदारीयां पूरी कर दी है और अपना नेता चुन लिया है। अब गांव के मुखिया के कंधों पर गांवों के विकास की जिम्मेदारी आ गई है।
इस क्रम में उदरासर में किशनाराम गोदारा को 1433, लेखराम गोदारा को 649 किशन गोदारा 784 वोटों से विजयी हुए है। वहीं जाखासर में राजू देवी को 1311, उच्चव कंवर 521 राजुदेवी 359 से विजयी घोषित हुई है। इसी क्रम में उपनी में कम्मा देवी को 939, माघीदेवी को 869 मिले। कम्मादेवी 70 वोट से विजयी हुई। वहीं सत्तासर में सुनील कुमार को 720, केशुराम को 708 मिले, ऐसे में सुनील कुमार 12 वोटों से विजयी घोषित हुए।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



