बीकानेर- ग्रहणी से एक कम्पनी की डायरेक्टर बनी वर्षा

बीकानेर- ग्रहणी से एक कम्पनी की डायरेक्टर बनी वर्षा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती और जहां हौंसले बुलंद हों तो किस्मत भी साथ दे जाती है। यह बात फिर सही साबित हुई है ।  एक ग्रहणी के तौर पर खाली समय व्यतीत करने को टी‍चिंग की जॉब आदि‍ सब करके देख लि‍या, लेकिन संतुष्‍ट‍ि नहीं मिली। उसी दौरान एक मल्टीेनेशनल कम्‍पनी से जुड़कर सोशल नेटवर्किंग द्वारा काम प्रारम्भ‍ कि‍या और मेहनत कर एक के बाद एक सीढ़ी चढ़ती चली गईं। मेहनत का सिला भी मिला और लोग जुड़ते चले गए। महिला सशक्ति ‍करण की राह में खुद को आर्थिक रुप से सक्षम किया ही साथ जुड़ने वाली महिलाओं को भी घर परिवार की जि‍म्मेदारी नि‍भाते हुए सोशल नेटवर्किंग द्वारा रोजगार चलाने की प्रेरणा और सहयोग दि‍या। इस क्रम में वि‍गत दि‍वस दि‍ल्‍ली में हुए एक कार्यक्रम के दौरान उनको कम्पनी के डायरेक्टर्स में शामि‍ल किया गया और उनकी इस उपलब्‍ध‍ि पर उनके परि‍जनों और मि‍त्रों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भवि‍ष्य की कामना की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |