बीकानेर: इतिहास में पहली बार इस तहसील में हुआ इतना भ्रष्टाचार, पढि़ए पूरी खबर - Khulasa Online बीकानेर: इतिहास में पहली बार इस तहसील में हुआ इतना भ्रष्टाचार, पढि़ए पूरी खबर - Khulasa Online

बीकानेर: इतिहास में पहली बार इस तहसील में हुआ इतना भ्रष्टाचार, पढि़ए पूरी खबर

– 60 लाख से ज्यादा ईंट चोरी का आरोप
श्रीडूंगरगढ़ इतिहास में पहली बार पिछले साल में भारी भ्रष्टाचार हुआ है- आशीष जाड़ीवाल
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ने भ्रष्टाचार की सारी हद पार कर दी। पिछले एक-दो सालों में जितना भ्रष्टाचार यहां हुआ है इतना पूरे राजस्थान में कहीं नहीं हुआ है ये आरोप लगाया पूर्व विधायक व भाजपा नेता किसनाराम नाई के पौत्र व पूर्व पार्षद आशीष जाड़ीवाल ने। आशीष ने आज उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया और नगरपालिका द्वारा सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। जाड़ीवाल ने बताया कि पालिका द्वारा कुछ समय पूर्व ही बनाई गई नई सड़कों पर भी सीसी सड़क बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व में बनी सडकों पर लगी नई ईंटें चुराई जा रही है। कस्बे में इस वर्ष में 60 लाख से ज्यादा ईंटे चुराई जा चुकी है एवं लगातार चोरी जारी है। जाड़ीवाल ने मोमासर बास में बिना किसी टेंडर एवं बिना किसी स्वीकृति के रातों रात सडकें तोड़ कर अवैध नाले डालने के प्रकरण का उल्लेख करते हुए उस भुगतान को करने के लिए उन नालों पर रातों रात सड़क बनवाने की जानकारी भी प्रशासन को दी है। जाड़ीवाल ने प्रकरण की विस्तृत जांच कर भ्रष्टाचार रोकने की मांग की है। जाड़ीवाल ने बताया कि ज्ञापन के बाद उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने नगरपालिका कार्यालय का अवलोकन भी किया एवं इस दौरान अधिकांश कार्यालय कक्ष बंद मिले।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26