पेलन्टी शूट आउट में जीती बीकानेर फुटबाल अकादमी - Khulasa Online पेलन्टी शूट आउट में जीती बीकानेर फुटबाल अकादमी - Khulasa Online

पेलन्टी शूट आउट में जीती बीकानेर फुटबाल अकादमी

बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति की ओर से आयोजित 26 वां राज्य स्तरीय पेरोसन रेन्यूबल एनर्जी प्रा.लि. मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता के पहले ही मुकाबले में बीकानेर फुटबाल अक ादमी ने एक रोमांचक मैच में डीएफए भीलवाड़ा को पेलन्टी शूट आउट में 3-0 से शिकस्त दी। आयोजन सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि दोनों ही टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर पाई। रैफरी ने पेलन्टी शूट से मैच का फैसला करवाया गया। बीकानेर फुटबाल अकादमी की ओर से अमित जाखड़,देवेन्द्र सिंह,कार्तिक पाईवाल, ने गोल दागे। मैच रैफरी सलीम,महावीर व त्रिभुवन रहे। जबकि टेबल रैफरी तुलसीदास शर्मा रहे। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला,श्रीलाल व्यास,भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित ने फुटबाल के कीक मारकर किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीक ानेर भुजिया भंडार की ओर से राहुल ओझा को दिया गया। जबकि यशवर्धन को भाग्यशाली दर्शक का पुरस्कार दिया गया। पुरोहित ने बताया कि गुरूवार को डीएफए नागौर व जोधपुर अकादमी के बीच खेला जाएगा। विजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डी.पी. जोशी और राष्ट्रीय फुटबालर तुलसीराम व्यास की स्मृति में प्रदान किये जायेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26