बीकानेर डॉक्टर्स की बड़ी पहल बन गई मिसाल, डॉ. अबरार की हो रही हर ओर वाहवाही - Khulasa Online बीकानेर डॉक्टर्स की बड़ी पहल बन गई मिसाल, डॉ. अबरार की हो रही हर ओर वाहवाही - Khulasa Online

बीकानेर डॉक्टर्स की बड़ी पहल बन गई मिसाल, डॉ. अबरार की हो रही हर ओर वाहवाही

– बीकानेर चिकित्सकों की सामाजिक सरोकार की बड़ी पहल मिसाल बन गई। इंडियन मेडिकल एसोसियेशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 112 लोगों ने रक्तदान के लिए उत्साह दिखाया। इस सामाजिक सरोकार में डॉ. अबरार पंवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसलिए डॉ. पंवार की हर ओर वाहवाही हो रही है।

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चिकित्सक किस तरह जनसेवा में जुटे रहते हैं, इसका उदाहरण शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से जिला उद्योग संघ के भवन में देखने को मिला। आईएमए ने यह आयोजन अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर किया। रक्तदान शिविर सुबह नो बजे शुरू हो गया जो 2 बजे तक अनवरत चला। शिविर में दो बजे तक अनेक महिलाओं सहित 112 लोगों ने रक्तदान के लिए उत्साह दिखाया। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा, जिला उद्योग संघ, लायन्स क्लब यूनिवर्सल, उड़ान, और ऊर्जा एभारत विकास परिषद की मुख्य शाखा नगर इकाई और मीरा शाखाए सोशल हेल्पर्स सोसाइटीए लॉयनेस क्लब मातृभूमि फाउंडेशन सेवारत चिकित्सक संघ ने भी भूमिका निभाई। बीकानेर प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकारों ने भी रक्तदान किया। आईएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश शर्मा ने कहा कि न सिर्फ चिकित्सक बल्कि बीकानेर के अनेक रक्तदाता अब इस शिविर का इंतज़ार करने लगे हैं। डॉ एस एन हर्ष ने कहा कि ये चिकित्सकों के प्रति आम जनता का स्नेह भी जताता है। अब तक आईएमए के सहयोग से बीकानेर के सैकड़ों लोग रक्तदान कर चुके हैं। डॉ अबरार पंवार ने कहा कि बीकानेर के रक्तदाता साल में इस दिन जरूर रक्तदान करते हैं। डॉ सी एस मोदी ने कहा कि ऐसे शिविर चिकित्सकों के समर्पण को दृष्टिगत करते हैं। डॉ राहुल हर्ष व डॉ अबरार पंवार ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। सिटी ब्रांच सचिव डॉ नवल गुप्ता ने बताया कि शिविर में लोटस डेरी का खास सहयोग रहा । लोटस डेयरी ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों को दूध व पनीर सहित फल इत्यादि उपलब्ध कराए। लोटस के सुनील पुरोहित ने बताया कि चिकित्सक समाज की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में लोटस भी उनके साथ है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26