बीकानेर से खबर- निलंबन के बावजूद ग्राम पंचायत में जमा बैठा है ग्राम विकास अधिकारी, सीईओ बोले-पता करके बताता हूं - Khulasa Online बीकानेर से खबर- निलंबन के बावजूद ग्राम पंचायत में जमा बैठा है ग्राम विकास अधिकारी, सीईओ बोले-पता करके बताता हूं - Khulasa Online

बीकानेर से खबर- निलंबन के बावजूद ग्राम पंचायत में जमा बैठा है ग्राम विकास अधिकारी, सीईओ बोले-पता करके बताता हूं

– वाह रे जिला परिषद:ग्राम विकास अधिकारी का न निलंबन,न ही बहाली
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लाल फीताशाही किस तरह काम करती है,इसकी बानगी जिला परिषद बीकानेर में देखने को मिलती है। जहां अपने ही आदेशों की अनुपालना हो रही है या नहीं। इसकी जानकारी अधिकारियों तक को नहीं है। मामला ग्राम विकास अधिकारी के निलंबन का है। जिसकी बहाली हुई है या नहीं,इसको लेकर जिला परिषद के सीईओ भी विश्वस्त नहीं है।

खुलासा को मिली जानकारी में यह निलंबित ग्राम विकास अधिकारी अभी भी कोलासर में काम कर रहा है। बताया जा रहा है पंचायत समिति नोखा के मैनसर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी हाल ग्राम पंचायत कोलासर सुरेश कुमार मेघवाल को 11 दिसम्बर 19 को आदेश संख्या 3139-45 के तहत कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर दोषी मानते हुए और ग्राम पंचायत मैनसर का रिकार्ड खुर्द बुर्द करने की दशा में विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए राजस्थान सिविल सेवा के सेवा नियम 13 के अन्तर्गत निलंबित किया गया। सीईओं नरेन्द्र पाल सिंह की ओर से जारी आदेश में निलंबन कार्यकाल के दौरान उनका मुख्यालय जिला परिषद बीकानेर रखने के निर्देश दिए गये। परन्तु तीन माह होने को है,सुरेश कुमार की न तो बहाली हुई है और न ही अन्यत्र पदस्थापन के आदेश। उसके बाद भी निलंबित सुरेश कुमार अभी भी कोलासर में कार्य करते हुए देखे गये है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार की बहाली को लेकर के अब तक कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है।

इनका कहना है
इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है,पता करके ही बता सकता हूं।
– नरेन्द्र पाल सिंह सीईओ,जिला परिषद बीकानेर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26