बीकानेर/ सीएमएचओ को दोषी माना, पद का दुरुपयोग किया, निलंबित - Khulasa Online बीकानेर/ सीएमएचओ को दोषी माना, पद का दुरुपयोग किया, निलंबित - Khulasa Online

बीकानेर/ सीएमएचओ को दोषी माना, पद का दुरुपयोग किया, निलंबित

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग ।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पद का दुरूपयोग कर स्वयं के हस्ताक्षर से गलत तरीके से नियम विरूद्ध अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में हनुमानगढ़ के तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. अरुण कुमार चमड़िया को मंगलवार रात्रि को एक आदेश जारी कर निलंबित कर दिया। मूल रुप से जंक्शन के रहने वाले डॉ. चमड़िया फिल्हाल श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में सेवारत है।

तत्कालीन सीएमएचओ के निलंबन की सूचना से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि विभाग के उच्चाधिकारी इस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल करवा रहे हैं जिसमें कुछ और कर्मियों पर गाज गिर सकती है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर इसमें सीएमएचओ को ही दोषी माना गया है क्योंकि उनके स्वयं के हस्ताक्षर से ही अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए गए थे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक एंबुलेंस 108 कर्मियों को स्थाई करने के लिए बाहरी लोगों को भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए थे। कितने लोगों को गलत तरीके से अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए गए इसको लेकर जांच में बड़ा खुलासा हो सकता है। ऐसे में मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो मामले की जांच में यह गड़बड़ी सामने आई।

ऐसे में जांच प्रभावित नहीं हो इसलिए तत्कालीन सीएमएचओ हाल जिला अस्पताल श्रीगंगानगर में सेवारत डॉ. अरुण कुमार को निलंबित कर निलंबन अवधि में मुख्यालय निदेशक जन स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर में उपस्थिति देने को कहा गया है। इस संबंध में डाॅ. अरुण चमड़िया से संपर्क करना चाहा ताे उनसे संपर्क नहीं हाे पाया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26