बीकानेर : शातिर नकबजन को पकड़ा,14 वारदातें कबूली, पहले से दर्ज है 19 मामले, भाई भी है जेल में - Khulasa Online बीकानेर : शातिर नकबजन को पकड़ा,14 वारदातें कबूली, पहले से दर्ज है 19 मामले, भाई भी है जेल में - Khulasa Online

बीकानेर : शातिर नकबजन को पकड़ा,14 वारदातें कबूली, पहले से दर्ज है 19 मामले, भाई भी है जेल में

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नाल पुलिस ने शातिर नकबजन को पकड़ा है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने 14 नकबजनी की वारदाते कबूली है। पुलिस के अनुसार आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य वारदातों का पर्दाफाश हो सकता है। नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के अनुसार गोगामेड़ी निवासी भागीरथ उर्फ भागीड़ा उर्फ विक्की नायक उम्र 32 वर्ष पुत्र सोहनलाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व घटना को ट्रेस आउट करने में नाल थाने के एएसआई बाबूलाल की अहम भूमिका रही। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी-नकबजनी के करीब 19 मामले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज है। जिसमें से कई मामलों में वांछित भी है।
पुलिस के अनुसार 10 जुलाई 2019 को भंवरलाल पुत्र धन्नाराम ने बीछवाल पुलिस थाने उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि 9 जुलाई 2019 की रात्रि को उसके घर में अज्ञात चोर ताला तोड़कर घुसा और उसके छोटे भाई लिखमाराम, जगदीश की पत्नी व उसकी बहन तथा मां की अटेची में रखा हुए सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गया। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल तथा 8-10 हजार रुपये नकदी भी चोरी कर ले गया था। इस मामले की जांच एसआई जसवीर कुमार को सौंपी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद एसपी ने जांच बदलते हुए नाल थानाधिकारी विक्रमसिंह को सौंपी। जांच-अनुसंधान में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांचे गए व फूटेज लेकर गंभीरता पूर्वक विश्लेषण किया गया। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास के मोबाइल टावरों से मोबाइल डाटा प्राप्त किया गया। पूर्व में ऐसी वारदात करने वाले अपराधियों की पूछताछ की गयी। इन सभी कार्यवाही के आधार पर चोरी की घटना में भागीरथ उर्फ भागीड़ा उर्फ विक्की व उसकी की गैंग द्वारा घटना कारित करना सामने आया। उसके बाद आरोपी को पकडऩे के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया। इस टीम ने आरोपी भागीरथ उर्फ भागीड़ा उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया।
आरोपी व उसकी गैंग द्वारा अधिकत्तर बीकानेर शहर, कस्बा लूणकरणसर, सुरतगढ़, सरदारशहर में गाय-भैंस रखने वाले लोगों के घरों को टारगेट कर नकबजनी करता है। जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो जाता है उस वक्त आरोपी भागीरथ व उसकी गैंग के सदस्य घर में घुसते है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। इस गैंग की खास बात यह है कि ये सूने व बंद मकान में वारदात को अंजाम नहीं देते। चोरी करने के बाद घटनास्थल के दो-तीन सौ मीटर दूर खाली जगह या बाड़े में जाकर बक्सों से सोने-चांदी के गहने निकाल भाग जाते।<

आरोपी का भाई भी है जेल में
आरोपी भागीरथ उर्फ भागीड़ा मूल रूप से चूरू जिले के सरदारशहर पुलिस थाना क्षेत्र के अड़सीसर गांव का रहने वाला है। आरोपी के पिता रामेश्वरलाल की मृत्यु होने के बाद इसकी मां ने दूसरी शादी सेरूणा गांव में सोहनलाल नायक से कर ली तब भागीरथ अपनी मां के साथ गोगामेडी के पास सेरूणा आकर रहने लगा। आरोपी का एक भाई सुुनील उर्फ जगदीश उर्फ जगला उर्फ मोडिया है जो वर्तमान में चोरी के मामले में बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में सजा काट रहा है। उसके बाद आरोपी भागीरथ अपनी मां के साथ बीकानेर स्थित झुग्गी-झोंपडि?ों में आकर रहने लगा जहां चोरी की वारदात करने वालों के संपर्क में आकर नकबजनी के वारदात करने लगा।
पुलिस के अनुसार आरोपी भागीरथ उर्फ भागीड़ा व इसकी गैंग के सदस्य वारदात करने के पश्चात दूसरे शहर व कस्बों में भाग जाते है तथा वहां पर अलग-अलग नामों से किराये का मकान लेकर रहते है। आरोपी भागीरथ वारदात के पश्चात व पहले मुक्ताप्रसाद कॉलोनी गली नंबर 5, समता नगर बीकानेर में बनी झुग्गी-झोंपडियों, रामदेव मंदिर के पास अनूपगढ़, चूना फाटक सुरेशिया कॉलोनी हनुमानगढ़, बाबा दीपसिंह नगर गली नंबर 1 मलोट रोड पंजाब, गंगानगर आदि स्थानों पर रहा। इसके अलावा आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए एक फर्जी आधार कार्ड विक्की पुत्र रामेश्वरलाल निवासी रामदेव मंदिर के पास अनूपगढ़ जिला गंगानगर के नाम से बना रखा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26