बीकानेर: टांगे तोड़ दो..., जला दी गाड़ी, स्कॉर्पियों में सवार होकर आए बदमाश, फिल्मी स्टाइल में हुआ घटनाक्रम - Khulasa Online बीकानेर: टांगे तोड़ दो..., जला दी गाड़ी, स्कॉर्पियों में सवार होकर आए बदमाश, फिल्मी स्टाइल में हुआ घटनाक्रम - Khulasa Online

बीकानेर: टांगे तोड़ दो…, जला दी गाड़ी, स्कॉर्पियों में सवार होकर आए बदमाश, फिल्मी स्टाइल में हुआ घटनाक्रम

– नोखा पुलिस थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, नोखा/ बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में दो दिन पहले फिल्मी स्टाइल में घटनाक्रम हुआ। इस घटना को लेकर नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मामला कुछ यूं है कि बस मालिक के साथ मारपीट करने व बस जलाने का है। नोखा पुलिस ने धारा 440,427, 506,143 आईपीसी में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला
कैलाशराम पुत्र रामनिवास जाट निवासी नागङी खींवसर जिला नागौर ने नोखा पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि मेरी एक बस आरज़े19 पीबी 2531 का जरिये इकरारनामा खऱीद शुदा मालिक हूं। मेरी उपरोक्त नम्बरी वाहन को कैलाश खींची पुत्र जगन्नाथ चलाता है तथा मेरे उक्त वाहन को मेरा ड्राईवर जोधपुर से लेकर नोखा 12.जून को शाम के वक्त करीब 6.15 बजे नोखा पहुचा तथा वाहन को मिस्त्री मार्केट नोखा में खङा करके अपने कमरे पर आ गया। रात्री के वक्त करीब नौ बजे मुझ प्रार्थी के मोबाईल न. 9660040124 पर मोबाईल नम्बर 9024344611 से काल आया जिसने मुझे अपना नाम चेतरनाम गोदारा बताया। तथा मुझे कहा कि आज तुम्हारी बस को जला कर नष्ट कर देगे तथा तेरे हाथ पांव तोङ देगे उसके बाद रात्रि में मैं बस के अन्दर सो गया वक्त करीबन रात्री के 2.00 बजे दो व्यक्ति हाथ में लाठी व जरीकन लिये हुए आये आते ही लाठी से जोर से बस की बाडी पर लाठी से मारी, आवाज आने पर मैने खड़ा होकर देखा तो हमारी बस का पूर्व ड्राईवर रमेश भादू निवासी कपूरिया व उसके सात चेतनराम हाथ मे लाठी व बोतल लिए हुए खङे थे औऱ कहा कि पहले इसकी टांगे तोङो, फिर मैं दूसरी खिङकी से बाहर निकल कर भागने लगा तो इन दोनों ने मेरा पीछा किया व गालियां निकाली लेकिन आगे अंधेरा होने के कारण मैं मकानो की आङ में छुपकर जान बचाई, उसके बाद उन्होने वापिस जाकर अपने साथ लाये जरीकन में एसिड को इंजन का ढक्कन खोलकर पूरा एसिड व मिट्टी एंव सफेद केमीकल उसमें डाल दिया। रातभर मैने उसी जगह पर रहकर रात बिताई। सुबह होनेपर मैं बस के पास आया और बस ड्राईवर कैलाश खीची को बस स्टार्ट करने का बोला तो बस स्टार्ट नही हुई चैक किया तो बस के इंजन का ढक्कर खुला व एसिड की बूंदे ईंजन व नीचे सङक पर बिखरी हुई थी जहां एसिड गिरा वहां सङक भी काफी जल चुकी थी। मिस्त्री परमानंद को बुलाकर इंजन चैक करवाया तो उसने बताया कि इंजन में एसिड व मिट्टी भरी हुई है । जिससे पूरा इंजन चल कर नष्ट हो गया है जिससे करीबन 5,00,000/- रुपये का खर्च आया है और मिस्त्री ने कहा कि इंजन, पम्प सेट, टर्बो, कम्प्रेशर व इंजन जल कर नष्ट हो गये है। हमें पूरी संभावना है कि रमेश पुत्र चेनाराम जाट निवासी कपूरिया तहसील ओसिया जिला जोधपुर व चेतनराम पुत्र नाम नामालूम जाति जाट निवासी ग्राम केलावा तहसील बावङी जिला जोधपुर अपने चार पांच साथियों के साथ अपनी स्कार्पियो गाङी से नोखा आकर मेरे साथ मारपीट व तोङ फोङ व इंजन नष्ट करने के लिए आये थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26