बीकानेर से खबर- सांसे थमने के बाद रिपोर्ट में हो रहा है खुलासा, भाजपा नेता व्यास ने उठाए सवाल - Khulasa Online बीकानेर से खबर- सांसे थमने के बाद रिपोर्ट में हो रहा है खुलासा, भाजपा नेता व्यास ने उठाए सवाल - Khulasa Online

बीकानेर से खबर- सांसे थमने के बाद रिपोर्ट में हो रहा है खुलासा, भाजपा नेता व्यास ने उठाए सवाल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना अब बीकानेर में भी घातक हो गया है। इसके कहर से हर दिन एक दो जनों की मौत हो रही है और मौत का आंकड़ा अब 45 तक पहुंच गया है। बुधवार को 46 कोरोना पॉजिटिव के बाद एक मौत भी हो गई है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा के अनुसार नोखा के सोवा गांव निवासी 70 वर्षीय रंभा की मौत हुई है। उसे मंगलवार को कोविड अस्पताल में लाया गया था। मृतक निमोनिया से भी पीडि़त थी। जानकारी के अनुसार जुलाई माह में सर्वाधिक मौत हुई है,मरने वालों में अब युवा उम्र के संक्रमित भी शामिल है। चिंता की बात तो यह है कि ज्यादात्तर केस ऐसे सामने आ रहे है संक्रमित की सांसे थम जाने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। यानि अधिकांश रोगियों को पता भी नहीं चला वह कब संक्रमित हो गये और सांसे थमने के बाद रिपोर्ट में खुलासा हो रहा है कि कोरोना के कारण उनकी सांसे थमी है। इससे भी हैरानी की बात तो यह है कि कोरोना के कहर पर काबू पाने में नाकाम चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अपनी नाकामी छूपाने के लिये कोरोना संक्रमितों की मौत किन्ही ओर बीमारियों से होना बता रहे है। जबकि सुपर स्पेशिलिटी सेंटर से जुड़े चिकित्सीय सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस महिने अधिकांश जनों की सांसे कोरोना की चपेट में आने से ही थमी है। पीबीएम होस्पीटल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी आगाह किया है कि कोरोना अब ज्यादा घातक हो गया है,इसलिये बचने के लिये सतकर्ता और सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत है।

भाजपा के वरष्ठि नेता जेपी व्यास ने प्रशासन पर उठाए सवाल
पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी व्यास के बड़े भाई की मृत्यु हो गई। मौत के बाद कोविड-19 सैम्पल भेजा गया जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। इसके बाद मृतक के परिवारजनों की कोरोना जांच करवाई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इस संबंध में वरिष्ठ नेता जेपी व्यास का कहना हे कि पीबीएम ने पूरे परिवार को नेगेटिव किया है और केवल मरने वाले को कोरोना घोषित किया है। यह रिपोर्ट कहां तक सत्य है ?

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26