बीकानेर:बिठ्ठू पर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज,गिरफ्तारी की मांग पर अड़े कार्मिक - Khulasa Online बीकानेर:बिठ्ठू पर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज,गिरफ्तारी की मांग पर अड़े कार्मिक - Khulasa Online

बीकानेर:बिठ्ठू पर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज,गिरफ्तारी की मांग पर अड़े कार्मिक

बीकानेर। बीकानेर पंचायत समिति के बीडीओ से बदसलूकी करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में सींथल के गणेशदान बिठ्ठू पर जेएनवी थाना पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। पंचायत समिति के बीडीओ भोम सिंह इन्दा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि गणेशदान ने मंगलवार को मेरे ऑफिस में आकर मुझसे बदसूलकी की ओर सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया। इतना ही नहीं बिठ्ठू ने गाली गलौच कर देख लेने की धमकी तक दी। जिसके विरोध में पंचायत समिति के कार्मिकों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार किया और चेतावनी दी है कि अगर आगामी दो दिन में बिठ्ठू को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आगामी दिनों में सात पंचायत समितियों में कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। जेएनवी पुलिस थाना ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
बीडीओ भोम सिंह ने बताया कि गणेनदान मंगलवार को कोई नो डयूज लेने के लिये आया। इसमें कुछ दस्तावेजों की पूर्ति नहीं होने के कारण उन्हें इसकी पूर्ति करने को कहा। साथ ही बिठ्ठू द्वारा पंचायत समिति में स्थित दुकानों का किराया नहीं देने पर बीडीओ द्वारा नो डयूज नहीं देने पर बिठ्ठू भड़क गया और गाली गलौच पर उतारूं हो गया। इस दौरान पंचायत समिति के कार्मिक इक्ठा हो गये और बिठ्ठू के दुव्र्यवहार पर रोष जताते हुए इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करने लगे। बुधवार को सुबह सभी काॢमक जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम से मिले। जिसके बाद कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश देकर बिठ्ठू के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने को कहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26