बड़ी खबर- माकन और पायलट की मुलाकात, दिल्ली में करीब एक घंटे चली मुलाकात - Khulasa Online बड़ी खबर- माकन और पायलट की मुलाकात, दिल्ली में करीब एक घंटे चली मुलाकात - Khulasa Online

बड़ी खबर- माकन और पायलट की मुलाकात, दिल्ली में करीब एक घंटे चली मुलाकात

खुलासा न्यज, बीकानेर। जानकार सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि अजय माकन और सचिन पायलट की मुलाकात हुई है। दिल्ली में दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात चली है। माकन के जयपुर दौरे से पहले ये मुलाकात हुई है। माकन विधायकों की राय लेने जयपुर पहुंच रहे है। उससे पहले इस मुलाकात को संतोषजनक माना जा रहाहै। पायलट निजी कारणों के चलते आज दिल्ली पहुंचे है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायकों से रायशुमारी के दौरान ये प्रमुख तीन सवाल पूछे जा सकते हैं. पहला सवाल कोई बड़ी उपलब्धि जो बताने योग्य आपकी और आपके क्षेत्र की ? दूसरा सवाल सत्ता और संगठन की कार्यशैली से कितने संतुष्ट ? तीसरा सवाल राज्य में कांग्रेस की मजबूती के लिए क्या होना चाहिए ? हालांकि इन सवालों के बारे कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मंत्रिपरिषद के सदस्यों से भी इस बारे में बात हुई है.

अजय माकन कल सुबह 10 बजे से रात 8.05 बजे तक करेंगे संवाद:-
– पहले दिन 10 बजे से 11.40 बजे तक मिलेंगे जयपुर जिले के विधायकों से
– 11.45 बजे से 12.30 बजे तक झुंझुनूं जिले के विधायकों से करेंगे बात
– 12.35 से 1.35 बजे तक सीकर जिले के विधायकों से संवाद
– 1.35 बजे से लेकर 3 बजे तक लंच
– अलवर जिले के विधायकों से बात करेंगे 3 बजे से 4.05 बजे तक
– 4.10 बजे से 4.45 बजे तक दौसा जिले के विधायक मिलेंगे माकन से
– 4.50 बजे से 5.15 बजे तक बारां जिले के विधायकों से वन-टू-वन संवाद
– 5.15 बजे से 5.25 बजे के बीच बूंदी जिले के विधायक करेंगे बात
– 5.25 बजे से 5.50 बजे तक कोटा जिले के विधायकों से बात करेंगे माकन
– 5.50 बजे से 6.40 तक भरतपुर जिले के विधायकों से संवाद
– धौलपुर जिले के विधायकों से करेंगे 6.45 बजे से 7.05 बजे तक बात
– 7.05 बजे से 7.35 बजे तक करौली जिले के विधायकों से मिलेंगे माकन
– 7.35 बजे से लेकर 8.05 बजे तक स. माधोपुर के विधायकों से वन-टू-वन संवाद

उसके बाद 29 जुलाई को सुबह 10 से शाम 7 बजे तक उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के विधायकों से बातचीत करेंगे. जहां कांग्रेस या कांग्रेस के निर्वाचित विधायक नहीं हैं वहां के विधानसभा प्रत्याशी प्रभारी माकन के समक्ष अपनी बात रखेंगे. उसके बाद 29 जुलाई को CMR में मुख्यमंत्री गहलोत और प्रभारी माकन के साथ रात्रि भोज का भी आयोजन होगा. कांग्रेस के बड़े नेता माकन के दो दिवसीय प्रदेश दौरे को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

वन टू वन के दौरान राजनीतिक मसलों को लेकर बात होगी:
विधायकों से वन टू वन के दौरान राजनीतिक मसलों को लेकर बात होगी. इनमें मंत्रियों की परफार्मेंस के साथ ही संगठनात्मक और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी उनकी राय जानी जाएगी. इसके साथ ही अजय माकन विधायकों से कांग्रेस को मजबूत करने के सुझाव भी लेंगे. इसी के चलते आज सभी विधायक जयपुर पहुंच जाएंगे और उन्हें अलग-अलग समय पर बुलाने के लिए फोन किया जाएगा.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26