बीकानेर से बड़ी खबर- डॉ. शशि सुथार व डॉ. आनंद बिन्नाणी ने लील ली बच्चे की जिन्दगी!, मां सीरियस, मुकदमा दर्ज - Khulasa Online बीकानेर से बड़ी खबर- डॉ. शशि सुथार व डॉ. आनंद बिन्नाणी ने लील ली बच्चे की जिन्दगी!, मां सीरियस, मुकदमा दर्ज - Khulasa Online

बीकानेर से बड़ी खबर- डॉ. शशि सुथार व डॉ. आनंद बिन्नाणी ने लील ली बच्चे की जिन्दगी!, मां सीरियस, मुकदमा दर्ज

– पुलिस कांस्टेबल ने दो डॉक्टर्स के खिलाफ सदर थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के पास स्थित प्राईवेट हॉस्पीटल मारवाड़ अस्पताल के दो डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस संबंध में पुलिस कांस्टेबल ने मारवाड़ अस्पताल के डॉ. शशि सुथार व डॉ. आनंद बिन्नाणी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी ऋषिराज सिंह कर रहे हैं।

यह है पूरा मामला
मारवाड़ अस्पताल ने इस मां के पेट में पल रहे आठ माह के बच्चे को लील लिया। इस अस्पताल का कारनामा यहीं नहीं रुका, जब गर्भ में बच्चा खत्म हुआ तो मां ऑपरेशन किया गया, लेकिन इस अस्पताल के डॉक्टरों ने गर्भ में ही बच्चे के शरीर का कुछ अंश छोड़ दिया। इसी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ी और शरीर में जहर फैल गया था। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल की पत्नी को 17 दिसंबर को जयपुर में भर्ती करवाया था जिसे 23 दिसंबर को छुट्टी मिली। मामले में कांस्टेबल मनोहरलाल ने आरोप लगाया कि डॉक्टर शशि सुथार व डॉ. आनंद बिन्नाणी ने लापरवाही की, जिसकी वजह से पहले तो उसका बच्चा मर गया। बताया जा रहा है कि रोज की जांच के बावजूद डॉक्टरों को पता ही नहीं चला कि बच्चा मर चुका है, और जब अगले दिन पता चला तब तक जहर फैलना शुरू हो गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने फिर बड़ी लापरवाही करते हुए गर्भ के अंदर मृत शिशु के अंश छोड़ दिए। जिसके बाद उसकी पत्नी गंभीर हुई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26