अभी-अभी : भारत बंद कल, बीकानेर के किसान संगठनों ने किया बंद का आह्वान , जानिए क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला - Khulasa Online अभी-अभी : भारत बंद कल, बीकानेर के किसान संगठनों ने किया बंद का आह्वान , जानिए क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला - Khulasa Online

अभी-अभी : भारत बंद कल, बीकानेर के किसान संगठनों ने किया बंद का आह्वान , जानिए क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए कल यानि सोमवार, 27 सितंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेतृत्व के तहत 40 किसान संगठनों ने 27 सितंबर को भारत बंद करने की लोगों से अपील की है। भारत बंद का आह्वान सुबह 06 बजे से शाम 04 बजे तक किया गया है। बात की जाए बीकानेर की तो किसान संगठनों ने बीकानेर बंद का आह्वान किया है।
सयुंक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर 27 सितम्बर को श्री डूंगर गढ़ के बाजार सम्पूर्ण रूप से बन्द रहेगा । किसान यूनियन टिकैत के  जिलाध्यक्ष पूनमचन्द नेण ने बताया की व्यापार मण्डल श्री डूंगर गढ़ ने अपनी बैठक में सर्व सम्मति से किसानों के समर्थन में बंद रखने का निर्णय लिया है । कृषि मंडी व्यापार मण्डल पहले ही बंद का निर्णय ले चुका है । किसान व दुकानदार एक दुसरे की रीढ़ है पुरक है एक दिन का सम्पूर्ण बंद शांति पुर्वक रखने का भरपूर प्रयास रखने के लिए सभी वोलनटीयरस को निर्देश दिये गये हैं। सयुंक्त किसान मोर्चा के अगवा साथी दिन भर स्वयं बाजार में उपस्थित रहेंगे । यूवा व स्टुडेंट्स युनियन के पदाधिकारियों को पुरा अनुशासन रखने व हर बात कि पदाधिकारियों को सुचित करने के की हिदायत दी है । संयोजक ने बताया कि मुकेश सिद्ध, संदीप जयपाल को विधार्थियो का, हरिराम बाना व डा.विवेक मात्रा को युवा वर्ग की जिम्मेदारी दी गई है। देश का किसान फसल व नस्ल बचाने व बड़े बड़े माल खोलकर छोटे व्यापार को बर्बाद होने से बचाने तथा देश को निजी कम्पनीयों को बेचने से बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26