बीएसएफ में कॅरिअर के बेहतर अवसर : सिंह - Khulasa Online बीएसएफ में कॅरिअर के बेहतर अवसर : सिंह - Khulasa Online

बीएसएफ में कॅरिअर के बेहतर अवसर : सिंह

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल में युवाओं के लिए बेहतरीन कॅरिअर के  अवसर उपलब्ध है, परन्तु आवश्यकता है उन अवसरों के लिए कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से कार्य करे। यह बात बीएस एफ के डीआईजी पुषेन्द्र सिंह राठौड़ ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कॅरिअर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के द्वारा आयोजित Óकॅरिअर इन डिफेंस सर्विसेजÓ विषय पर आयोजित नेशनल कॅरिअर वेबिनार में कहीं। उन्होंने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि हर युवा में एक अलग प्रकार का हुनर होता है उस हुनर को परख कर उस पर कार्य करने की जरूरत है, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स को भी अपने जीवन में अपनाये। उन्होंनें बढ़ते मोबाइल के दुष्प्रभाव को देखते हुए युवाओं से आव्हान किया कि युवाओं को मोबाइल को छोड़ कर स्पोर्ट्स को अपनाना चाहिए। राठौड़ ने बीएसएफ के विभिन्न पदों के लिए योग्यता तथा शारीरीक दक्षता के लिए मापदण्ड़ों को बताते हुए कहा कि बीएसएफ में लिखित और शारीरीक क्षमता दोनो के आधार पर चयन होता है।कार्यक्रम की शुरूआत में सीसीपीसी के समन्वयक डॉ. अम्बिका ढ़ाका ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि सीसीपीसी सेल हमेशा विद्यार्थियों के कॅरिअर को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की सेमिनारों का आयोजन करती रही है इसी कढ़ी में डिफेंस सर्विसेज में कॅरिअर कैसे बनाया जा सकता है इस वेबिनार का आयोजन किया गया है।वेबिनार कन्वीनर व कॅरिअर काउन्सलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इस वेबिनार में विश्वविद्यालय के छात्र, विश्वविद्यालय से सम्बद्वता प्राप्त महाविद्यालयों के छात्रों के अलावा विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने भागीदारी की। डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने पुष्पेन्द्र सिंह का परिचय देते हुए कहा कि इन्होंने विकट समय में देश की रक्षा कर बीकानेर शहर को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि राठौड़ बीएसएफ रहते हुए भारत की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रांतो की सरहद पर रहकर देश की सुरक्षा के लिए अहम योगदान दिया है, उनके इन कार्यो के लिए हम सल्यूट करते है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने  कहा कि रक्षा के क्षेत्र में कॅरिअर देश में सबसे प्रतिष्ठित एवं सम्मानित कॅरिअर में से एक माना जाता है। ऐसे युवा जो उत्साह, साहस एवं चुनौतियों से भरे क्षेत्र में अपना कॅरिअर बनाना चाहते है, शानदार कॅरिअर के साथ देश सेवा युवाओं के लिए एक बेहतर कॅरिअर क्षेत्र है। सेना के तीनों अंगों में युवाओं के लिए अवसरो की कोइ्र कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि डिफेंस सर्विसेज में युवाओं के कॅरिअर के लिए असीम संभावनाएं है, जिसके संदर्भ में आज की वेबिनार में कीनोट स्पीकर पुष्पेन्द्र सिंह जी ने अपने विचार रखे जो युवाओं्र के लिए काफी मददगार तथा सफलता के लिए उपयोगी रहेंगे।प्रो. सिंह ने कहा कि इन सेवाओं में जाने वालों को एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि ये सेवाएं सिर्फ आजीविका कमाने का जरिया ही नहीं हैं बल्कि ये आपकों देश तथा समाज के लिए कुछ कर दिखाने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं में वहीं लोग जा सकते हैं जिनमें दृढ़ इच्छाशक्ति तथसा कुछ अलग कर दिखाने का जुनून होता है।कार्यक्रम संयोजक डॉ. लीला कौर ने वेबिनार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि आज की वेबिनार में आर्मी स्कूल,केवी नं.3,प्रियदर्शनी स्कूल,जैन पब्लिक स्कूल,बीबीएस स्कूलों के साथ विभिन्न महाविद्यालयों के बच्चों ने भागीदारी की साथ ही इन छात्रों ने अपने प्रश्नों के उत्तर जानकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव अमरेश कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा सीसीपीसी समय-समय पर इस प्रकार क ी सेमिनार का आयोजन करता रहा है। उन्होंने बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ का विशेष आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26