सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में आर एस वी का श्रेष्ठतम प्रदर्शन - Khulasa Online सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में आर एस वी का श्रेष्ठतम प्रदर्शन - Khulasa Online

सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में आर एस वी का श्रेष्ठतम प्रदर्शन

 
बीकानेर। सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कला वाणिज्य विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में आरएस वी ने एक बार पुन बीकानेर संभाग में अपनी श्रेष्ठाता को सिद्ध किया है। विद्यालय के कुल 190 विद्यार्थियों ने सीबीएसई की परीक्षा में भाग लिया। विद्यालय के विद्यार्थी मोनार्क दत्त एवं नेहा सोनी ने कला वर्ग में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य वर्ग में दिशा पारीक ने 97.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान वर्ग में देवेंद्र सिंह गिल तथा तनमय मल्होत्रा ने 95.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कला वर्ग में कुल 16 विद्यार्थियों ने वाणिज्य वर्ग में 15 विद्यार्थियों ने तथा विज्ञान वर्ग में 13 विद्यार्थियों ने 90 त्न से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले कुल 190 में से 186 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। कला वर्ग में मोनार्क दत्त ने इतिहास विषय में 100 त्न अंक प्राप्त किए हैं। दिशा पारीक और देविका राठी ने अर्थशास्त्र में 100त्न अंक प्राप्त किए हैं जबकि फिजिकल एजुकेशन में विद्यालय की नेहा व्यास , नेहा सोनी एवं
मीनाक्षी राठौड़ ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं । टाइपिंग एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन में राम सिंह चारण के 100त्न अंक आए हैं। विद्यार्थियों की सफलता पर आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी श्री सुभाष स्वामी ने अभिभावकों विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई प्रदान की है। उन्होंने इसे सभी की मेहनत का परिणाम बताया है। विद्यालय गत 18 वर्षों से सभी विषयों में नियमित अध्ययन के बल पर ही यह परिणाम प्रदान करता आ रहा है। हमारे अधिकतम विद्यार्थियों ने स्वयं की मेहनत तथा अपने अध्यापक अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन से बिना ट्यूशन किए यह परिणाम प्राप्त किए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26