बीकानेर पुलिस ने जारी किया अलर्ट!





बीकानेर। बच्चा चोर गैंग को लेकर जिला पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर अलर्ट जारी किया है। जिसमें बताया कि लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शहर में बच्चा चौर गैंग की अफवाह फैलाई जा रही है, जिससे हिंसा की घटनाएं बढ़ रही है। अलर्ट में बताया कि अभी पिछले दिनों कोटगेट पुलिस थाने क्षेत्र से दो बच्चे घर से लापता हो गए थे और एक बच्चा नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से लापता हो गया था, जो कि सुरक्षित वापस अपने घर लौट आए है। इनको कोई बच्चा चौर गैंग लेकर नहीं गई। अलर्ट में जिला पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि इस प्रकार की अफवाह ना फैलाएं, यदि आपको ऐसी किसी भी घटना की सूचना मिलती है तो कानून अपने हाथ में ना लेवें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को देवें।


