बाल वाहिनी मालिक हो जाइए सावधान, बीकानेर पुलिस आई एक्शन में, पढ़ें पूरी खबर - Khulasa Online बाल वाहिनी मालिक हो जाइए सावधान, बीकानेर पुलिस आई एक्शन में, पढ़ें पूरी खबर - Khulasa Online

बाल वाहिनी मालिक हो जाइए सावधान, बीकानेर पुलिस आई एक्शन में, पढ़ें पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सड़कों पर दौड़ रही बाल वाहिनियों पर लगाम लगाने के लिए न्यायालय ने जिले की पुलिस को आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद बीकानेर पुलिस एक्शन में आ गई है। आज इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नन्हें बालक-बालिकाओं की जान खतरे में नहीं होगी। नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आज की मीटिंग में अति पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा , ए.डी.एम. शहर श्री शेलैन्द्र देवेडा टी.आई प्रदीप चारण प्रभारी अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर बीकानेर रमेश सर्वटा व आर.टी.ओ नेमीचन्द डी.टी.ओ. जुगल माधुर व शिक्षा विभाग व युआईटी व नगर निगम के अधिकारी व शहर बीकानेर की निजी स्कूलों के प्रतिनिधी उपस्थित हुए ।

उक्त मिटिंग में निम्न दिशा निंर्देश दिये गयें कि समस्त बाल-वाहिनी में क्षमता से अधिक सवारी नही बीठायेगें व निर्धा रित स्थान पर ही बालको को बैठायें व उतारें तथा उक्त निर्धारित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें व प्रत्येक स्कूल में एक
यातायात संयोजक नियुक्त करं े व स्कूलो ं में कुल कितने बालक बाल-वाहिनियों/ ऑटा े रिक्शा से आते व जाते है। इस बाबत रिपार्ट प्रेषित करने हेतु कहा गया तथा बाल-वाहनियों के सम्बंध में उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशा ें की पालना करने हेतु निर्द ेशित किया गया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26