बैंकों में किस तरह से होती है ऑनलाइन ठगी, बचने के लिए पढ़े ये खबर - Khulasa Online बैंकों में किस तरह से होती है ऑनलाइन ठगी, बचने के लिए पढ़े ये खबर - Khulasa Online

बैंकों में किस तरह से होती है ऑनलाइन ठगी, बचने के लिए पढ़े ये खबर

नई दिल्ली। बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ठग भिन्न-भिन्न प्रकार से लोगों को झांसे में लेकर उनके मेहनत से कमाए धन को लूट ले जा रहे हैं। इस तरह की ठगी से बचने के लिए ग्राहकों का जागरूक रहना बहुत जरूरी हो गया है। भारतीय रिज़र्व बैंक भी ग्राहकों को समय-समय पर कुछ ऐसे टिप्स देता रहता है, जिससे वे बैंकिंग धोखाधड़ी से बच सकें। आरबीआई ने सोमवार को भी बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के टिप्स ग्राहकों को दिए हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक ने सोमवार को एक ट्वीट किया है। ट्वीट में केंद्रीय बैंक ने लिखा है कि अगर बैंकिंग धोखाधड़ी से बचना है, तो अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखना होगा। आरबीआई ने ट्वीट में एक जीआईएफ भी शेयर किया है। इसमें लिखा है, इस समय साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं। अपना ओटीपी, यूपीआई पिन, कार्ड डिटेल आदि को किसी के साथ शेयर ना करें अन्यथा आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
आरबीआई ने आगे कहा, आपके द्वारा शेयर की गई इस जानकारी से धोखेबाज आपका वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बना सकता है और आपके बैंक अकाउंट को यूपीआई के साथ लिंक कर सकता है। इससे वह आसानी से आपके बैंक अकाउंट या कार्ड से पैसा निकाल सकता है। इसलिए सावधान रहें। आरबीआई कहता है.. जानकार बनिए सतर्क रहिए।
जानिए क्या होता है वीपीए
इसे वर्चुअल पेमेंट एड्रेस कहते हैं। साइबर एक्सपर्ट प्रिया सांखला के अनुसार, यह यूपीआई आईडी की तरह होता है। वीपीए केवल आरोपी द्वारा ही जनरेट किया जा सकता है। वीपीए के जरिए धोखेबाज ग्राहक को पेमेंट का लिंक भेजता है। अब ग्राहक बिना उस लिंक को ध्यान से देखे उस पर क्लिक करते हैं और अपना यूपीआई पिन दर्ज करके पेमेंट करते हैं, तो वे धोखेबाज के जाल में फंस जाते हैं। ग्राहक को यूपीआई फ्रॉड से बचने के लिए लेनदेन करते समय चौकन्ना रहना चाहिए। अच्छे से जांच करें कि सामने वाले व्यक्ति द्वारा रिक्वेस्ट पेमेंट का लिंक भेजा गया है या पे पेमेंट का। आगे बढऩे से पहले इसे जरूर देख लें। रिक्वेस्ट-पेमेंट में भुगतान लेने के लिए रिक्वेस्ट की जाती है, जबकि पे-पेमेंट में सामने वाले को भुगतान किया जाता है।
क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड होने पर उठाएं ये कदम
प्रिया के अनुसार, अगर आपकी बिना अनुमति के आपके क्रेडिट कार्ड से पैसा डेबिट हुआ है, तो पीडि़त को अपने क्रेडिट कार्ड लेनदेन के मैसेज को बहुत ध्यानपूर्वक पढऩा चाहिए। इससे आपको पता चलेगा कि आपके कार्ड से कौनसी कंपनी और किस तरह की सेवा के लिए खरीदारी हुई है। आप उससे संपर्क कर सकते हैं और ट्रांजेक्शन आईडी बताते हुए शिकायत दर्ज कर सकते हैं। पीडि़त 24 घंटे के अंदर सबंधित कंपनी को कॉल करके सेवा को रोकने और अपना पैसा वापस करने की मांग कर सकते हैं। वही, आगामी सुरक्षा के लिए कंपनी गेटवे पर अपने कार्ड को ब्लॉक भी कराया जा सकता है। इसके अलावा पीडि़त उस कंपनी के लिए अपनी लेनदेन को ब्लॉक करने के लिए भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं। प्रिया का कहना है कि कभी भी पेमेंट गेटवे पर अपने कार्ड की जानकारी को सेव ना करें, क्योंकि 2ष्ठ पेमेंट गेटवे होने पर बिना ओटीपी के भी निकासी की जा सकती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26