बदनियति से पकड़ लिया किशोरी का हाथ

बदनियति से पकड़ लिया किशोरी का हाथ

बीकानेर। नजदीकी मेगासर गांव में तीन जनों ने बदनियति से एक किशोरी का हाथ पकड़ लिया और उसे दुकान में खिंचने का प्रयास किया,किशोरी के चिल्लाने पर तीनों आरोपी भाग छूटे। इस संबंध में लड़की के भाई ने गजनेर पुलिस थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि चाचा की पुत्री दुकान से सामान लेने गई थी, इस दरम्यिान दुकान में पुरुषोतम उर्फ बबलू पुत्र दीनदयाल ब्राह्मण, श्यामलाल, सुंदरलाल बैठे थे, जिन्होंने लड़की का हाथ पकड़कर जबरदस्ती दुकान में खीचने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26