बदमाशों को हौसले बुलंद, पुलिस को भी बुरी तरह पीटा - Khulasa Online बदमाशों को हौसले बुलंद, पुलिस को भी बुरी तरह पीटा - Khulasa Online

बदमाशों को हौसले बुलंद, पुलिस को भी बुरी तरह पीटा

बीकानेर। कांस्टेबल के साथ मारपीट कर शीशे तोडऩे का मामला कोटगेट थाने में दर्ज कराया गया है। यह मामला बज्जू के फूलासर बड़ा गांव हाल मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी रामेश्वर बिश्नोई ने दर्ज कराया है।पुलिस के अनुसार उसने रिपोर्ट में बताया कि वह बीकानेर पुलिस लाइन में पदस्थापित है। 21 दिसंबर को उसकी ड्यूटी महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी नाके पास थी। रात करीब नौ बजे उसके भतीजे की तबीयत खराब होने के कारण वह अस्पताल गया।रात 11 बजे वहां से वापस लौट रहा था तब मॉर्डन मार्केट में एक लड़की तथा तीन-चार लड़के खड़े थे, जिन्हें देखकर गाड़ी रोकी और लड़की के साथ किसी तरह की अनहोनी न हो इसलिए गाड़ी से उतरा। तब शराब ठेके के अदंर से एक व्यक्ति आया और बहस करने लगा। तभी दो जनों ने पीछे से टांगे खींच कर नीचे गिरा दिया तथा लोहे की रॉड से मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसके चोटें आई हैं। आरोपियों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घर में घुसकर नाबालिग और महिला से छेड़छाड़ का आरोप बीकानेर. घर में घुसकर नाबालिग और महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में गंगाशहर थाने में एक पीडि़ता ने मामला दर्ज कराया है। मामले में पीडि़त ने दो युवकों पर आरोप लगाया है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है। सीआइ सुभाष बिजारणिया ने बताया कि पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार की शाम को विक्रम व हरीश गहलोत उसके घर में जबरन घुस आए। आरोपियों ने उसकी नाबालिग पुत्री और पुत्रवधु के साथ छेड़छाड़ की तथा उन्हें उठा ले जाने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26