आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर : संभाग में पहली बार रोटाट्रिप्सी तकनीक से हुआ कैल्सिफाइड आर्टरी ब्लॉकेज का सफल इलाज - Khulasa Online आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर : संभाग में पहली बार रोटाट्रिप्सी तकनीक से हुआ कैल्सिफाइड आर्टरी ब्लॉकेज का सफल इलाज - Khulasa Online

आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर : संभाग में पहली बार रोटाट्रिप्सी तकनीक से हुआ कैल्सिफाइड आर्टरी ब्लॉकेज का सफल इलाज

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  सादुलगंज पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर ने कार्डियक क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए है। कल सेन्टर पर 84 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की दाहिने साइड की नस जो कि 99 प्रतिशत ब्लॉक थी साथ ही भारी मात्रा में चूना जमा हुआ था। जिसे सिर्फ एंजियोप्लास्टी से स्टंट डालना असंभव था।फिर डॉक्टरों की टीम द्वारा विश्वस्तरीय तकनीक रोटाअब्लेशन किया एवं बचे चूने (केल्शियम) को शॉक वेव लिथोट्रिप्सी से बारीक टुकड़ो में चूने को तोड़ दिया। इन दोनो तकनीक को मिलाकर रोटाट्रिप्सी कहते है। जो पिछले वर्ष अमेरिका तथा भारत में पहली बार इस टेक्नोलॉजी को मंजूरी मिली। कल बीकानेर में इस उम्र के मरीज में यह बीकानेर संभाग का ही नहीं बल्कि राजस्थान का पहला इस तरह का सफल इन्टरवेनशन है क्योंकि इस उम्र में सभी एंजियोप्लास्टी की तकनीकज्यादा कारगार नहीं साबित होती है लेकिन फिर भी डॉक्टरों की टीम ने असंभव से दिखने वाले कार्य को बखूबी से पूरा किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26